Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2021 : पंजाब किंग्स के कप्तान राहुल को एपेंडिसाइटिस, अस्पताल में भर्ती

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

अहमदाबाद, 2 मई। इंडियन प्रीमियर लीग की पंजाब फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के कप्तान के.एल. राहुल तीव्र एपेंडिसाइटिस से पीड़ित हैं और उन्हें इलाज के लिए यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टीम प्रबंधन ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी। डॉक्टरों के अनुसार उनका ऑपरेशन करना होगा।

पीबीकेएस ने बयान में कहा, ‘राहुल ने शनिवार की रात पेड़ू में तेज दर्द की शिकायत की और दवाओं का असर नहीं होने के कारण उन्हें अन्य जांच के लिए आपात कक्ष में ले जाया गया। जांच से पता चला कि वह गंभीर एपेंडिसाइटिस से पीड़ित हैं। उनका यह मर्ज ऑपरेशन से ही खत्म होगा और एहतियातन उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।’

टीम प्रबंधन ने रविवार के आईपीएल मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स की बागडोर राहुल की अनुपस्थिति में क्रिस गेल को सौंप दी. इस टूर्नामेंट के मौजूदा संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में भी कुछ समय के लिए राहुल मैदान से बाहर गए थे, तब भी गेल ने ही कप्तानी संभाली थी।

देखा जाए तो राहुल की अनुपस्थिति टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है क्योंकि वह न सिर्फ दल के कप्तान थे वरन टूर्नामेंट के अग्रणी रन स्कोरर भी हैं। ऑरेंज कैप की रेस में शामिल राहुल ने सात मैचों में 331 रन बनाये हैं, जिसमें बीते शुक्रवार को आरसीबी के खिलाफ मैच में सर्वोच्च 91 के स्कोर सहित चार अर्धशतक शामिल हैं।

हालांकि अंक तालिका में आठ टीमों के बीच पंजाब किंग्स तीन जीत व चार पराजयों के बीच मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के बाद पांचवें स्थान पर है।

Exit mobile version