Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2021 : रॉयल्स की बड़ी जीत में बटलर का शतक, सनराइजर्स की दुर्गति जारी

Social Share

 

नई दिल्ली, 2 मई। डेविड वॉर्नर की कप्तानी छीनने और उन्हें टीम से बाहर करने के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद की दुर्गति जारी है। इस क्रम में रविवार की शाम यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 28वें मैच में उसे राजस्थान रॉयल्स ने 55 रनों के बड़े अंतर से परास्त कर दिया।

अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी पर बाध्य रॉयल्स ने जॉस बटलर के तूफानी शतक (124 रन, 64 गेंद, आठ छक्के, 11 चौके) से 20 ओवरों में तीन विकेट पर 220 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में केन विलियम्सन की अगुआई वाली हैदराबादी टीम आठ विकेट पर 165 रनों तक ही पहुंच सकी।

संजू सैमसन के नेतृत्व वाली राजस्थानी टीम की सात मैचों में यह तीसरी जीत है और वह आठ टीमों की अंक तालिका में छह अंकों के साथ पांचवें स्थान पर आ गयी है। वहीं अंतिम स्थान पर चल रही हैदराबादी फ्रेंचाइजी की सात मैचों में यह छठी पराजय थी।

‘मैन ऑफ द मैच’ बटलर की बात करें तो उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए टूर्नामेंट के मौजूदा संस्करण का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया। इस बार अब तक खेले गये मैचों में कुल तीन शतक लगे हैं, इनमें दो राजस्थान रॉयल्स के नाम हैं। कप्तान संजू सैमसन ने गत 12 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ टीम की चार रनों से संकीर्ण हार के दौरान 119 रनों की पारी खेली थी जबकि गत 22 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 10 विकेट की बड़ी जीत के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के डी. पल्लिकल ने नाबाद 101 रन बनाये थे।

राजस्थान के बड़े स्कोर में बटलर का सैमसन (48 रन, 33 गेंद, दो छक्के, चार चौके) ने अच्छा साथ निभाया। तीसरे ओवर में पहला विकेट गिरने के बाद दोनों ने दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 82 गेदों पर 150 रनों की साझेदारी की।

जवाबी काररवाई में हैदराबाद का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और ओपनरद्वय मनीष पांडे (31 रन, 20 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) व जॉनी बेयरस्टो (30 रन, 21 गेंद, एक छक्का, चार चौके) के बीच 37 गेंदों पर 57 रनों की भागीदारी के बाद टीम बैठ गयी। रॉयल्स की ओर से मुस्तफिजुर रहमान व क्रिस मॉरिस ने क्रमशः 20 व 29 रन देकर आपस में छह विकेट बांटे।

Exit mobile version