Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2021 : बचे मैचों के यूएई में आयोजन पर बीसीसीआई ने लगाई मुहर

Social Share

नई दिल्ली, 29 मई। मसाला क्रिकेट (टी20) की सर्वाधिक लोकप्रिय स्पर्धा यानी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के बचे मुकाबले सितम्बर-अक्टूबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में ही होंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की विशेष आमसभा (एसजीएम) की शनिवार को हुई वर्चुअल बैठक में इस प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लगा दी गई। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ल ने बैठक के बाद फैसले की जानकारी साझा की।

विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता के लिए अन्य क्रिकेट बोर्डों से बात होगी

बताया जा रहा है कि बीसीसीआई ने यह निर्णय इसलिए भी लिया कि सितम्बर-अक्टूबर में भारत में आमतौर पर मौसम खराब रहता है। बोर्ड की विशेष बैठक में यह भी फैसला किया गया कि बीसीसीआई आईपीएल के बचे मैचों में विदेशी खिलाड़ियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अब अन्य क्रिकेट बोर्डों से आग्रह करेगा।

गौरतलब है कि अति सुरक्षा घेरे (बॉयो बबल) में आयोजन के बावजूद आईपीएल का 14वां संस्करण देश में बढ़ते कोरोना मामलों के 29 मैचों के बाद गत चार मई को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। उसके बाद से चर्चा चल रही थी कि बचे मैच कब और कहां देखने को मिलेंगे और बोर्ड अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने बीते दिनों यह भी बयान दिया था कि यदि किन्ही कारणों से आईपीएल का मौजूदा सत्र पूरा नहीं कराया गया तो बीसीसीआई को 2250 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ सकता है।

यूएई में तीसरी बार होगा आईपीएल का आयोजन

हालांकि इस बात के संकेत पिछले पखवारे ही मिल गए थे कि आईपीएल-14 के बचे 31 मैच यूएई में ही कराए जाएंगे, जिसपर बोर्ड की एसजीएम की अंतिम मुहर लगनी बाकी थी।

वस्तुतः यूएई में तीसरी बार आईपीएल मैचों का आयोजन होगा। पिछले वर्ष भी कोविड-19 के चलते आईपीएल 2020 का पूरा सीजन यूएई के तीन शहरों – दुबई, शारजाह व अबूधाबी में देखने को मिला था। उसके पूर्व वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव के चलते आईपीएल के शुरुआती 20 मैच वहीं कराए गए थे।

बचे मैचों को तीन हप्ते में खत्म कराने की योजना

बोर्ड के एक अधिकारी ने पिछले दिनों संकेत दिया था कि टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों को तीन हफ्ते में खत्म कराया जाएगा, जिसमें 10 डबल हेडर मुकाबले भी शामिल हैं। अधिकारी के अनुसार लीग के शुरू होने की तारीख स्टेकहोल्डर को 18 से 20 सितम्बर बताई गई है। 18 सितम्बर को शनिवार है, लिहाजा बोर्ड लीग को इन्हीं तारीख से शुरू करना चाहेगा। इसी तरह फाइनल नौ या 10 अक्टूबर को हो सकता है।

Exit mobile version