Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल -18 : बारिश से धुल सकता है पहला मैच, उद्घाटन समारोह पर भी मंडराए संकट के बादल

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

कोलकाता, 21 मार्च। भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों का सर्वाधिक पसंदीदा खेल महोत्सव यानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 शनिवार से शुरू होने जा रहा है। टाटा समूह द्वारा प्रायोजित प्रतियोगिता के 18वें संस्करण का पहला मैच यहां ईडन गार्डन्स में गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाना है।

KKR और RCB के बीच खेला जाना है उद्घाटन मैच

इस मैच के लिए दोनों टीमें महानगर में आ चुकी हैं। वहीं, शाम 7.30 बजे से निर्धारित मैच से पहले धमाकेदार उद्घाटन समारोह के लिए भी कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं, जिसमें दिशा पटानी और श्रेयस घोषाल जैसे कलाकार प्रस्तुति देंगे।

मौसम विभाग ने आंधी व बारिश की कर रखी है भविष्यवाणी

लेकिन आईपीएल-18 के पहले ही दिन कलकतिया दर्शकों को मायूसी झेलनी पड़ सकती है क्योंकि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार से रविवार तक दक्षिण बंगाल में आंधी और बारिश की भविष्यवाणी की है। इस क्रम में आईपीएल के पहले दिन 22 मार्च के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

शनिवार शाम को 90 फीसदी तक बढ़ जाएगी बारिश की संभवना

एक्यूवेदर के अनुसार, शनिवार को कोलकाता में बारिश की 74 फीसदी संभावना है जबकि बादल छाए रहने की संभावना 97 प्रतिशत है। शाम को बारिश की संभावना 90 फीसदी तक बढ़ जाएगी। इसलिए यह लगभग तय है कि स्पर्धा के पहले दिन ईडन गार्डन्स में खूब बारिश होगी। केकेआर और आरसीबी परिणाम लाने के लिए पर्याप्त ओवर खेल पाएंगे या नहीं, यह कहना भी फिलहाल मुश्किल है।

KKR बनाम LSG मैच गुवाहाटी स्थानांतरित होगा

वैसे ईडन गार्डन्स में होने वाले अगले मैच को पहले ही रीशेड्यूल किया जा रहा है। क्रिकेट एसोस‍िएशन ऑफ बंगाल (CAB ) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने इससे पहले कहा था कि छह अप्रैल को लखनऊ सुपर जाएट्स (LSG) के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स का घरेलू मैच गुवाहाटी में स्थानांतरित किया जाना तय है क्योंकि पुलिस ने शहर में उस दिन ‘राम नवमी’ समारोह के कारण आईपीएल मैच के लिए सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थता व्यक्त की है।

Exit mobile version