Site icon hindi.revoi.in

IPL-18 का शेड्यूल घोषित : उद्घाटन मैच में चैम्पियन KKR की RCB से होगी मुलाकात

Social Share

नई दिल्ली, 16 फरवरी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सर्वाधिक लोकप्रिय मसाला क्रिकेट स्पर्धा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें संस्करण का पूरा कार्यक्रम आज जारी कर दिया गया। शेड्यूल के अनुसार IPL-18 का पहला मैच मौजूदा चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता के ही ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।

22 मार्च से 25 तक होगा आयोजन

आईपीएल 2025 सीजन का आगाज 22 मार्च को होगा जबकि फाइनल मैच 25 मई को होगा। ओपनिंग मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा जबकि क्वालिफायर-2 और फाइनल मुकाबला भी इसी मैदान पर होगा। क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबला हैदराबाद में होगा।

10 टीमों के बीच 65 दिनों में होंगे 74 मुकाबले

पिछली बार की तरह इस सीजन में भी IPL में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इन 10 टीमों के बीच 65 दिनों में फाइनल समेत कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे। ये सभी मुकाबले भारत के ही 13 आयोजन स्थलों पर होंगे। दोपहर के मुकाबले 3.30 बजे से खेले जाएंगे जबकि शाम के मुकाबले 7.30 बजे से शुरू होंगे।

Exit mobile version