Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल-18 : चैम्पियन आरसीबी को ट्रॉफी के साथ 20 करोड़ रुपये की राशि

Social Share

अहमदाबाद, 3 जून। रजत पादीदार की अगुआई वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) में सर्वजेता का गौरव अर्जित करने पर ट्रॉफी के साथ 20 करोड़ रुपये (24 लाख डॉलर) की राशि प्रदान की गई। वहीं उपजेता पंजाब किंग्स को 13 करोड़ रुपये मिले।

सूर्या, सुदर्शन, प्रसिद्ध कृष्णा व पूरन ने जीते ये अवार्ड

यदि व्यक्तिगत पुरस्कारों की बात करें तो मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को आईपीएल का मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर (प्लेयर ऑफ द सीरीज) घोषित किया गया, जिन्होंने कुल 717 रन बनाए।

सत्र में सर्वाधिक 759 रन बनाने वाले साई सुदर्शन को ऑरेंज कैप प्रदान की गई, जो सबसे ज्यादा चौके (88) लगाने का भी पुरस्कार जीतने में सफल रहे। वहीं सर्वाधिक 25 विकेट लेने वाले प्रसिद्ध कृष्णा पर्पल कैप के हकदार बने। निकोलस पूरन सिक्सर किंग बने, जिन्होंने पूरे सत्र में 40 छक्के जड़े।

आईपीएल 2025 पुरस्कार विजेताओं की पूरी सूची

Exit mobile version