मुंबई, 2 नवम्बर। अजेय टीम इंडिया ने आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप में अपना धाकड़ प्रदर्शन जारी रखते हुए गुरुवार को यहां 182 गेंदों के शेष रहते श्रीलंका को 302 रनों से रौंद कर रख दिया और लगातार सातवीं जीत के साथ सबसे पहले सेमीफाइनल में अपने शानदार प्रवेश को औपचारिकता प्रदान की।
𝙄𝙉𝙏𝙊 𝙏𝙃𝙀 𝙎𝙀𝙈𝙄𝙎! 🙌#TeamIndia 🇮🇳 becomes the first team to qualify for the #CWC23 semi-finals 👏👏#MenInBlue | #INDvSL pic.twitter.com/wUMk1wxSGX
— BCCI (@BCCI) November 2, 2023
गिल, विराट व श्रेयस के पचासों से भारत ने ठोके 357 रन
वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारत ने कप्तान रोहित शर्मा को छोड़ शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों – शुभमन गिल (92 रन, 92 गेंद, दो छक्के, 11 चौके), विराट कोहली (88 रन, 94 गेंद, 11 चौके) और श्रेयस अय्यर (82 रन, 56 गेंद, छह छक्के, तीन चौके) के विद्युतीय अर्धशतकीय प्रहारों से आठ विकेट पर 357 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
Yet another match-winning spell and yet another Player of the Match award! 🏆
Congratulations, Mohd. Shami 🙌#TeamIndia register a mammoth 302-run win 👏👏 #CWC23 | #MenInBlue | #INDvSL pic.twitter.com/NJnX6EeP4h
— BCCI (@BCCI) November 2, 2023
शमी व सिराज की आंधी में 55 रनों पर ध्वस्त गई श्रीलंकाई पारी
फिर करिअर बेस्ट गेंदबाजी करने वाले मो. शमी (5-1-18-5) व मो. सिराज (3-16) ने ऐसा कहर बरपाया कि श्रीलंकाई टीम 19.4 ओवरों में सिर्फ 55 रनों पर ताश के पत्तों की मानिंद बिखर गई। पांच बल्लेबाज खाता नहीं खोल सके और सर्वोच्च स्कोरर दसवें क्रम के बल्लेबाज कसुन रजिथा (14 रन, 17 गेंद, दो चौके) रहे। उनके अलावा एंजेलो मैथ्यूज (12) व महीष तीक्षणा (नाबाद 12) दहाई में पहुंच सके जबकि श्रीमान अतिरिक्त ने भी 10 रनों का अंशदान किया।
एशिया कप फाइनल में शर्मनाक हार का भूत श्रीलंकाइयों पर हावी दिखा
वस्तुतः श्रीलंकाई बल्लेबाजों का हाहाकारी प्रदर्शन देख यही लगा कि बीते एशिया कप के फाइनल में शर्मनाक पराजय का भूत उनके सिर पर अब तक हावी है। कोलम्बो में गत 17 सितम्बर को खेले गए उस एकतरफा फाइनल में भी मो. सिराज की करिअर बेस्ट गेंदबाजी (7-1-21-6) के सामने श्रीलंकाई टीम सिर्फ 50 रनों पर ढेर हो गई थी और टीम इंडिया ने 263 गेंदों के शेष रहते 10 विकेट की धांसू जीत से आठवीं बार एशिया कप पर अपना नाम लिखा लिया था।
रोहित एंड कम्पनी ने फिर हासिल किया सर्वोच्च स्थान
इस बीच रोहित एंड कम्पनी ने लगातार सातवीं जीत से 14 अंकों के साथ अंक तालिका में एक बार फिर सर्वोच्च स्थान हासिल किया और सबसे पहले सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया। दक्षिण अफ्रीका छह मैचों में 12 अंक लेकर दूसरे स्थान पर खिसक गया, जो 24 घंटे पूर्व न्यूजीलैंड को 190 रनों से रौंदने के बाद शीर्ष स्थान पर जा पहुंचा था। अब पांच नवम्बर को इन दोनों टीमों की आपसी मुलाकात में एक बार फिर शीर्ष स्थान की टक्कर होगी। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (8-8 अंक) क्रमशः तीसरे व चौथे स्थान पर हैं।
What a sensational performance by #TeamIndia in the #CWC2023! 7 wins in 7 games – a testament to exceptional prowess and strong determination. Congratulations to @imVkohli and @ShubmanGill for their fantastic half-centuries, and the relentless bowling department, led by… pic.twitter.com/HrJ1d271KR
— Jay Shah (@JayShah) November 2, 2023
पांचवीं हार के बाद श्रीलंका के सेमीफाइनल में प्रवेश के दरवाजे लगभग बंद
वहीं श्रीलंका की सात मैचों में यह पांचवीं हार थी, जिसके बाद सेमीफाइनल में उसके प्रवेश के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं। सातवें स्थान पर संघर्षरत श्रींलंकाई टीम की सेमीफाइनल की उम्मीदें तभी जगेंगी, जब अपने अंतिम दोनों मैचों में वह क्रमशः बांग्लादेश व न्यूजीलैंड पर जीत हासिल करे और सेमीफाइनल की ओर बढ़ रहीं अन्य टीमों को हार का सामना करना पड़े।
श्रीलंका के 4 बल्लेबाज सिर्फ 3 रनों के भीतर लौट चुके थे
फिलहाल श्रीलंकाई बल्लेबाजों की दुर्दशा का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि चौथे ओवर की पहली गेंद पर जब चौथा विकेट गिरा तो बल्ले से सिर्फ एक रन निकल सका था और दो अन्य रन वाइड गेंदों पर बने थे। दरअसल, पारी की पहली ही गेंद पर बुमराह (1-8) ने पथुम निसांका (0) को पगबाधा किया तो अगले ओवर में सिराज की पहली व पांचवीं गेंदों पर क्रमशः दिमुथ करुणारत्ने (0) व सदीरा समरविक्रमा (0) चलते बने। कप्तान कुसाल मेंडिस एक रन बना सके थे कि सिराज ने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर उन्हें निबटा दिया।
शमी चौथी बार 5 शिकार करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने
मैथ्यूज ने टीम का स्कोर 10 पार कराया तो नौवें ओवर में आक्रमण में लगते ही मो. शमी ने रौद्र रूप धारण कर लिया। उन्होंने तीसरी और चौथी गेंद पर चरिथ असलांका (1) व दुशान हेमंथा (0) को लौटा दिया (6-14)। शमी ने ही अगले तीन बल्लेबाजों – चमीरा (0), मैथ्यूज व कसुन रजिथा के विकेट लेने का साथ एक दिनी में चौथी बार पांच शिकार का नया भारतीय रिकॉर्ड बना दिया, इनमें तीन बार तो उन्होंने विश्व कप में यह कारनामा किया। इस क्रम में उन्होंने जवागल श्रीनाथ (तीन बार) को पीछे छोड़ा।
Most wickets for #TeamIndia in Men's ODI World Cups ✅
Joint-highest five-wicket hauls (3) in Men's ODI World Cups ✅
A milestone-filled evening for @MdShami11 👏👏#CWC23 | #MenInBlue | #INDvSL pic.twitter.com/mJwtbOEyTM
— BCCI (@BCCI) November 2, 2023
विश्व कप में भारत की ओर सर्वाधिक विकेट अब शमी के नाम
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ शमी इसके साथ ही विश्व कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा 45 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने सिर्फ 14 मैचों में ही यह आंकड़ा निकालकर जहीर खान (23 मैचों में 44 विकेट) का रिकॉर्ड तोड़ा।
शमी के पांचवें शिकार रजिथा के रूप में नौंवा विकेट जब 49 पर गिरा तो एकबारगी लगा कि श्रीलंका कहीं अपने न्यूनतम स्कोर पर न बिखर जाए। फिलहाल उसने एशिया कप में दर्ज अपना न्यूनतम स्कोर (50) पार किया और रवींद्र जडेजा ने दिलशान मदुशांका (5) को चलता कर श्रीलंका पारी समाप्त की।
गिल व विराट ने दूसरे विकेट के लिए 189 रन जोड़े
इसके पूर्व भारत को पहला झटका मदुशांका (5-80) की दूसरी ही गेंद पर लग गया था, जब पहली गेंद पर चौका जड़ने वाले कप्तान रोहित शर्मा (4 रन) बोल्ड हो गए। लेकिन इसके बाद शुभमन व विराट ने आक्रामक अंदाज दिखाते हुए न सिर्फ अर्धशतक जमाए वरन 179 गेंदों पर 189 रनों की भारी भरकम साझेदारी कर दी।
कोहली कैलेंडर वर्ष में आठवीं बार एक हजारी बने, सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा
विराट ने अपनी जानदार पारी के दौरान एक कैलेंडर वर्ष में एक हजार रन पूरे कर सचिन तेंदुलकर (सात बार) का रिकॉर्ड भी तोड़ा। मदुशांका ने 30वें ओवर में यह भागीदारी तोड़ न सिर्फ गिल को शतक से वंचित किया वरन अपने अगले ओवर में उन्होंने कोहली को भी मायूस कर दिया, जो एक बार फिर सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड 49 एक दिनी शतकों की बराबरी से वंचित रह गए।
श्रेयस ने इस विश्व कप का सबसे लंबा (106 मीटर) छक्का जड़ा
फिलहाल श्रेयस ने उतरने के बाद नजरें जमाते ही छक्कों की बौछार शुरू कर दी। पूर्व के मैचों में संघर्षरत नजर आए अय्यर ने इसी क्रम में रजिता की गेंद पर मौजूदा विश्व कप का सबसे लंबा (106 मीटर) छक्का जड़ दिया। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को पछाड़ा, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 104 मीटर लंबा छक्का जड़ा था।
The biggest six in CWC 2023 so far is under Shreyas Iyer's name 🔥 pic.twitter.com/umSY7Cq9EH
— CricTracker (@Cricketracker) November 2, 2023
अय्यर ने 36 गेंदों पर जड़ी फिफ्टी, दो अर्धशतकीय भागीदारियां भी कीं
श्रेयस ने केएल राहुल (21 रन, 19 गेंद, दो चौके) संग चौथे विकेट पर 47 गेंदों पर 60 रन जोड़े और सिर्फ 36 गेंदों पर पचासा जड़ने के अलावा रवींद्र जडेजा (35 रन, 24 गेंद, एक छक्का, एक चौका) के साथ छठे विकेट के लिए भी सिर्फ 36 गेंदों पर 57 रन जोड़कर दल को साढ़े तीन सौ के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। दूसरी तरफ पांच विकेट लेने वाले मदुशांका इस विश्व कप में 18 विकेट लेकर सबसे आगे निकल गए हैं। उन्होंने एडम जाम्पा, शाहीन शाह अफरीदी और मार्को यान्सेन को दूसरे स्थान पर धकेल दिया है, जिन्होंने बराबर 16-16 विकेट लिए हैं।
शुक्रवार का मैच : अफगानिस्तान बनाम नीदरलैंड्स (लखनऊ, अपराह्न दो बजे)।