Site icon hindi.revoi.in

अजेय भारत ने लगातार दूसरी बार जीता अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप, फाइनल में द. अफ्रीका 9 विकेट से परास्त

Social Share

कुआलालम्पुर, 2 फरवरी। भारतीय महिलाओं ने रविवार को यहां आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के एकतरफा फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से शिकस्त दी और टूर्नामेंट में अपने अपराजेय क्रम को लगातार दूसरी खिताबी जीत के साथ विराम दिया।

खिताबी जीत में गोंगाडी त्रिशा का बहुमुखी प्रदर्शन

भारत की इस शानदार जीत में गोंगाडी त्रिशा ने हरफनमौला प्रदर्शन (तीन विकेट और नाबाद 44 रन) से अहम भूमिका निभाई। उन्होंने न सिर्फ ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार जीता वरन उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ भी घोषित किया गया। तेलंगाना की इस 19 वर्षीया क्रिकेटर ने टूर्नामेंट के दौरान सात मैचों में सर्वाधिक 309 रन बनाए और सात विकेट लिए।

भारतीय स्पिनर्स ने दक्षिण अफ्रीका को 82 रनों पर समेटा

बेयूमास क्रिकेट ओवल में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम भारतीय स्पिनर्स – गोंगाडी (3-15), वैष्णवी शर्मा (2-23), आयुषी शुक्ला (2-9) व पारुनिका सिसोदिया (2-6) के सामने 20 ओवरों में 82 रनों पर सिमट गई। जवाब में भारत ने 11.2 ओवरों में एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

गोंगाडी व चलके के बीच अटूट 48 रनों की साझेदारी

हालांकि जी कमालिनी (आठ रन, 13 गेंद, एक चौका) ज्यादा दूर नहीं जा सकीं और पांचवें ओवर में 36 के योग पर कायला रेनेके ने उन्हें लौटा दिया। लेकिन गोंगाडी (नाबाद 44 रन, 33 गेंद, आठ चौके) व सानिका चलके (नाबाद 26 रन, 22 गेंद, चार चौके) ने 41 गेंदों पर अटूट 48 रनों की साझेदारी से 52 गेंदों के रहते टीम की खिताबी जीत सुनिश्चित कर दी।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व दक्षिण अफ्रीकी पारी की शुरुआत ही हाहाकारी रही, जब पांचवें ओवर की शुरुआत में 20 रनों के भीतर तीन बल्लेबाज लौट गईं। छठे क्रम पर उतरीं माइक वान वूर्स्ट (23 रन, 18 गेंद, तीन चौके) टीम की सर्वोच्च स्कोरर रहीं।

वूर्स्ट के अलावा ओपनर जेमा बोथा (16 रन, 14 गेंद, तीन चौके), फे काउलिंग (15 रन, 20 गेंद, एक छक्का) व कराबो मेसो (10 रन) दहाई में पहुंचीं जबकि चार बल्लेबाजों का खाता नहीं खुल सका। गोंगाडी, वैष्णवी, आयुषी व पारुनिका के अलावा पेसर शबनम शकील ने भी एक विकेट लिया।

शेफाली वर्मा के नेतृत्व में 2023 में भारत ने जीता था पहला संस्करण

वस्तुतः इस टूर्नामेंट की शुरुआत 2023 में हुई थी और पहले ही संस्करण में भारतीय टीम ने शेफाली वर्मा की कप्तानी में चैम्पियन का श्रेय अर्जित किया था। अब टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण में निकी प्रसाद की कप्तानी में भारतीय टीम उपाधि रक्षा में सफल रही। भारत की सीनियर और जूनियर महिला टीमों को मिलाकर 2023 के बाद यह दूसरी बार है, जब कोई आईसीसी ट्रॉफी अपने घर आई हो।

Exit mobile version