नई दिल्ली, 5 दिसम्बर। घरेलू शेयर बाजार में पिछले पांच कारोबारी सत्रों से जारी तेजी के सहारे गुरुवार को निवेशकों की पूंजी 15.18 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। दरअसल, बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कम्पनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले पांच सत्रों में 15,18,926.69 करोड़ रुपये बढ़कर 4,58,17,010.11 करोड़ रुपये हो गया।
सेंसेक्स 809 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,700 के पार
उल्लेखनीय है कि कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन भी बुधवार की ही भांति उतार-चढ़ाव रहा, लेकिन अमेरिकी बाजार में तेजी और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के पूंजी प्रवाह के बीच आईटी कम्पनियों के शेयरों में लिवाली से अंत में बाजार अच्छी खासी बढ़त के साथ बंद हुआ। इस क्रम में सेंसेक्स जहां 809 अंक से अधिक चढ़ गया वहीं एनएसई निफ्टी बढ़कर 24,700 के पार पहुंच गया।
5 दिनों के भीतर सेंसेक्स में 2,722.12 अंकों की बढ़ोतरी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 809.53 अंक यानी एक प्रतिशत चढ़कर 81,765.86 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 1,361.41 अंक की बढ़त के साथ 82,317.74 अंक पर जा पहुंचा था। यह सूचकांक पिछले पांच कारोबारी सत्रों में 2,722.12 अंक यानी 3.44 प्रतिशत चढ़ा है। सेंसेक्स से संबद्ध 30 कम्पनियों में 27 के शेयर बढ़त पर रहे जबकि तीन में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी 390.30 अंकों की बढ़त देखने के बाद फिसला
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी भी 240.95 अंक यानी 0.98 प्रतिशत चढ़कर 24,708.40 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक 390.30 अंक चढ़कर 24,857.75 अंक तक जा पहुंचा था। निफ्टी से संबद्ध 50 कम्पनियों में 41 के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई जबकि नौ गिरकर बंद हुए।
सेंसेक्स के शेयरों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टेक महिंद्रा प्रमुख रूप से लाभ में रहे। वहीं एनटीपीसी और एशियन पेंट्स में गिरावट रही।
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,797.60 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों के शुद्ध रूप से लिवाल होने से भी खासकर बड़ी कम्पनियों के शेयरों के लिए बाजार धारणा सकारात्मक रही। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार एफआईआई ने बुधवार को 1,797.60 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.53 प्रतिशत बढ़कर 72.68 डॉलर प्रति बैरल रहा।