Site icon hindi.revoi.in

यूपी के बहराइच में इंटरनेट सेवा बहाल, सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर, लोगों सी की यह अपील

Social Share

लखनऊ/बहराइच, 17 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के महाराजगंज इलाके में हुई हिंसा के बाद अब स्थिति समान्य होती दिख रही है और इंटरनेट सेवा फिर से बहाल कर दी गई है। बहराइच में हुई हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया था। इसके साथ ही पुलिस अधिकारी ने अफवाहों से सभी को दूर रहने का निर्देश जारी किया है और सोशल मीडिया की हर भ्रामक पोस्ट पर नजर रखी जा रही है।

बहराइच सोशल मीडिया सेल की तरफ से जारी कई अपील में कहा कि 13 अक्तूबर को कस्बा महराजगंज थाना हरदी जनपद बहराइच में घटित घटना में एक हिन्दू व्यक्ति की हत्या के सम्बन्ध में सोशल मीडिया में साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के उद्देश्य से भ्रामक सूचना जैसे मृतक को करंट लगाना, तलवार से मारना एवं नाखून उखाड़ना आदि बातें फैलाई जा रही हैं, जिसमें कोई सच्चाई नहीं है।

पोस्टमॉर्टम में मृत्यु का कारण गोली लगने से होना पाया गया है। इस घटना में एक व्यक्ति के अतिरिक्त अन्य किसी की मृत्यु नहीं हुई है। अतः सभी से अनुरोध है कि साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाये रखने के लिए अफवाहों पर ध्यान न दें व भ्रामक सूचनाओं को प्रसारित न करें।

बता दें कि बहराइच हिंसा में बुधवार तक कुल 11 मुकदमे दर्ज हुए हैं और 55 लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं। इसके साथ ही इस हिंसा में जान गंवाने वाले राम गोपाल मिश्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है। इस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक उसके शरीर में 25 से 30 छर्रे लगे थे और करंट के झटके तथा अत्यधिक रक्त स्राव होने के कारण उसकी मौत हुई है।

वहीं रामगोपाल मिश्र की हत्या को लेकर दर्ज मुकदमे में नामजद छह में से एक अभियुक्त दानिश उर्फ शहीर खान को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि वह नेपाल भागने की फिराक में था तथा उसे हरदी थाना क्षेत्र के राजी चौराहे के पास से पकड़ा गया है।

Exit mobile version