कोलम्बो, 4 जनवरी। श्रीलंका के प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के इस्तीफा देने की अटकलों पर विराम लगाते हुए इस महज अफवाह करार दिया है। उल्लेखनीय है कि मीडिया में ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि श्री राजपक्षे प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे रहे हैं और वित्त मंत्री बेसिल राजपक्षे को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने हालांकि कहा कि श्री राजपक्षे के इस्तीफ के दावे जनता को गुमराह करने के इरादे से फैलाई जा रही महज अफवाह है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने दावा किया कि श्री राजपक्षे ने अपने पद से हटने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। प्रधानमंत्री के मीडिया सचिव रोहन वेलिविता ने सोमवार को एक बयान में कहा, “मुख्यधारा और सोशल मीडिया पर कल और आज प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के पद छोड़ने की खबरों को फैलाया जा रहा है, जिसमें कोई सच्चाई नहीं है।” उन्होंने कहा, “मैं जनता को गुमराह करने वाले ऐसी खबरों को सिरे से खारिज करता हूँ।”