Site icon Revoi.in

दिल्ली में जाली पासपोर्ट व वीजा बनाने वाले अंतरराष्ट्रीय रैकेट का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड समेत 5 गिरफ्तार

Social Share

नई दिल्ली, 20 अगस्त। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को दिल्ली पुलिस की आईजीआई इकाई ने सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय नकली पासपोर्ट/वीजा रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने रैकेट के मास्टरमाइंड जाकिर सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

325 फर्जी पासपोर्ट व 175 फर्जी वीजा सहित अन्य संबंधित चीजें बरामद

डीसीपी (IGI एयरपोर्ट) तनु शर्मा ने बताया कि रैकेट के सदस्यों के पास से 325 फर्जी पासपोर्ट, 175 फर्जी वीजा और अन्य संबंधित चीजें बरामद हुई हैं। छापेमारी के दौरान 1200 से अधिक रबर स्टैंप, 77 बायो पेज, 12 प्रिंटर, पॉलीमर स्टांप मशीन और अल्ट्रा वायलेट लाइट मशीन जैसे कई चीजें भी बरामद की गई। गैंग का मास्टरमाइंड जाकिर भी फिलहाल वेबसीरीज में पैसा लगा रहा है।

जून में आईजीआई एयरपोर्ट पर एक दम्पति के पकड़े जाने के बाद शुरू हुई थी तफ्तीश

दरअसल बीते जून माह में दिल्ली पुलिस ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर एक ऐसे जोड़े को गिरफ्तार किया था, जो विदेश भेजने के नाम पर लोगों से ठगी करता था। पुलिस ने प्रवीण और प्रियंका नाम के पति-पत्नी से 18 भारतीय पासपोर्ट, अलग-अलग बैंकों के 11 डेबिट कार्ड और छह मोबाइल फोन भी जब्त थे।

पोलैंड के नकली रेजिडेंस वीजा के साथ दबोचे गए थे दम्पति

प्रवीण ने पूछताछ में अपना नाम सरबजीत सिंह भी बताया था और उसके पास से पोलैंड का रेजिडेंस वीजा था। लेकिन जांच से पता चला कि उसके पास जो रेजिडेंस वीजा है, वो जाली है। लिहाजा एफआईआर दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू की गई थी और जांच पड़ताल की तह तक जाने के बाद इतने बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ।