Site icon hindi.revoi.in

माली में सुरक्षा बलों की टीम पर आतंकी हमला, 16 की मौत, नौ घायल

Social Share

बामाकाओ, 8 अक्टूबर। पश्चिम अफ्रीकी देश माली में सुरक्षा बलों पर आतंकवादियों के हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है, हमले में नौ लोग घायल हुए है। माली सशस्त्र बलों (एफएए) की वेबसाइट ने गुरूवार यह जानकारी दी है। सेना ने गुरूवार को जारी बयान में कहा कि बुधवार को बादागारा और कोरो रोड पर फामा के काफिले पर करीब 11:25 बजे आतंकवादियों ने हमला हुआ था जिसमें नौ जवानों की मौत हो गई तथा नौ अन्य घायल हो गए है।

उन्होंने कहा, “पूरा माली राष्ट्र इन बहादुर सैनिकों की साहस को सलाम करता है।” बुधवार को जारी बयान में सेना ने नौ जवानों के मारे जाने और 11 के घायल होने की तथा 15 आतंकवादियों के मारे और 20 मोटरसाइकिल जब्त किये जाने की बात कही थी। बता दें कि इससे पहले 19 अगस्त को भी माली के मोप्ती क्षेत्र में सशस्त्र बलों के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 15 सैनिकों की मौत हो गई थी।

Exit mobile version