Site icon hindi.revoi.in

भारतीय विदेश मंत्री के साथ हिंद-प्रशांत सुरक्षा समेत कई अन्य मसलों पर हुई बातचीत : मारिसे पायने

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

न्यूयॉर्क, 24 सितम्बर। ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मारिसे पायने ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर उन्होंने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की और दोनों ने क्वाड शीर्ष नेताओं की बैठक से पहले हिंद-प्रशांत क्षेत्र की सुरक्षा और सुरक्षा और इसे बेहतर बनाने पर ध्यान केन्द्रित किया।

मारिसे पायने ने ट्वीट कर इस महीने की शुरुआत में नई दिल्ली में उनके और विदेश मंत्री जयशंकर के बीच टू प्लस टू बैठक और न्यूयॉर्क में उनकी बैठक का उल्लेख करते हुए कहा, “इस महीने की शुरुआत में नई दिल्ली में हमारी टू प्लस टू विदेश और रक्षा मंत्रियों की बैठक के बाद मेरे मित्र डॉ. एस जयशंकर और मैं इस सप्ताह की क्वाड शीर्ष नेताओं की बैठक से पहले भारत-प्रशांत सुरक्षा और इस क्षेत्र को बेहतर बनाने पर अपना ध्यान केन्द्रित करने के लिए यूएनजीएम में फिर से मिले हैं।”

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टू प्लस टू वार्ता के लिए नयी दिल्ली में उनकी व्यक्तिगत बैठक के ठीक 10 दिन बाद सुश्री पायने और डॉ जयशंकर के बीच मंगलवार को बैठक हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को क्वाड लीडर्स समिट में हिस्सा लेंगे और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे।

Exit mobile version