Site icon hindi.revoi.in

अफगानिस्तान संकट : एअर इंडिया के विमान ने 129 यात्रियों को लेकर काबुल से भरी उड़ान

Social Share

काबुल/ नई दिल्ली, 15 अगस्त। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे की प्रक्रिया शुरू होने के बीच एअर इंडिया के विमान ने 129 भारतीय यात्रियों को लेकर रविवार की शाम राजधानी काबुल से उड़ान भरी। यह विमान रात में दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरेगा। यह विमान दोपहर में दिल्ली से काबुल पहुंचा था।

भारतीय राजनयिकों को बुलाने पर अभी फैसला नहीं

इस बीच सरकारी सूत्रों का कहना है कि भारत की ओर से अभी राजनयिकों को बुलाने पर फैसला नहीं हुआ है। हालात को देखकर उन्हें बुलाने पर निर्णय लिया जाएगा।

ब्रिटेन व चेक गरणराज्य के राजनयिक स्वदेश लौंटेगे

हालांकि ग्रेट ब्रिटेन सहित अन्य कई देशों की सरकारों ने अपने राजदूत को एयरलिफ्ट करने का फैसला किया है। चेक गणराज्य ने भी अपने दूतावास से अफगान कर्मियों को निकालने की योजना को मंजूरी दे दी है। इससे पहले उसने अपने राजनयिकों को काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचा दिया।

अमेरिकी दूतावास में खलबली

उधर जलालाबाद पर तालिबान के कब्जे के साथ ही अमेरिकी दूतावास में हलचल तेज हो गई थी। अमेरिकी दूतावास के निकट राजनयिकों के बख्तरबंद एसयूवी वाहन निकलते दिखे और इनके साथ ही विमानों की लगातार आवाजाही भी देखी गई। दूतावास परिसर से धुआं उड़ते देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि अधिकारियों ने संवेदनशील दस्तावेज जलाने शुरू कर दिए।

अमेरिकी और ब्रिटिश सैनिक नाराज
फिलहाल ब्रिटेन और अमेरिका के सैनिकों ने अपनी सरकारों के एक्शन पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सवाल किया है कि इतने वर्षों तक युद्ध में उनके साथियों की जान बलिदान करने के बाद अब इस तरह देश को तालिबान के हाथ में छोड़कर वापसी कैसे की जा सकती है?

Exit mobile version