Site icon hindi.revoi.in

पंजाब में लाइव मैच के दौरान अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी की गोली मार कर हत्या

Social Share

जालंधर, 15 मार्च। पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ है कि पंजाब के जालंधर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां सोमवार को लाइव मैच के दौरान अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया की हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक हमलावरों ने संदीप को गोलियों से भून दिया, जिसके बाद खिलाड़ी को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि जालंधर में सोमवार की शाम जब कबड्डी मुकाबला खेला जा रहा था, उस समय अचानक अंधाधुंध गोलियां चलनी शुरू हो गई। फायरिंग के दौरान मुकाबला खेल रहे कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल को कई गोलियां लगीं, जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई। घटना के बाद पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। इधर इलाके में तनाव न फैले इसको लेकर भारी पुलिस बल की भी तैनाती कर दी गई है।

बताया जा रहा है कि संदीप टूर्नामेंट में शामिल होने आया था और कुछ लोग उसके साथ सेल्फी ले रहे थे तभी एक कार में चार-पांच हमलावर वहां पहुंचे। उनमें से दो ने लोगों को डराते हुए हवा में फायरिंग की और अन्य दो ने कबड्डी खिलाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से भाग गए।

जालंधर (ग्रामीण) के पुलिस उपाधीक्षक (नकोदर) लखविंदर सिंह ने कबड्डी खिलाड‍़ी की हत्या की पुष्टि की है। पुलिस को शक है कि कबड्डी खिलाड़ी को आठ से दस गोलियां मारी गईं। फिलहाल पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच में जुट गई है।

Exit mobile version