Site icon hindi.revoi.in

इटली की सड़कों पर गूंजा शिवतांडव स्त्रोत, प्रधानमंत्री मोदी ने बजायी ताली

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

रोम, 29 अक्टूबर। इटली की सड़कों पर शिवतांडव स्त्रोत के गूंज के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। यूरोप की पांच दिन की यात्रा के पहले चरण में आज सुबह इटली की राजधानी रोम पहुंचे श्री मोदी ने यहां ईयूआर जिले में स्थापित महात्मा गांधी की आवक्ष कांस्य प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। इस मौके पर वहां बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय समुदाय के लोग मौजूद थे। श्री मोदी के पहुंचने पर उन्होंने हर्षध्वनि से उनका स्वागत किया।

इसके बाद पीएम मोदी वहां मौजूद प्रवासी समुदाय की ओर मुड़े तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वे जोर जोर से मोदी मोदी के नारे लगाने लगे। जब प्रधानमंत्री लोगों की ओर बढ़ रहे थे तो बहुत से लोगों ने उनके पैर छूये। बाद में वह एक समूह के पास पहुंचे जिनमें कुछ इस्कान के सदस्य भी शामिल थे। उन्होंने रावण विरचित शिवतांडव स्त्रोत का सस्वर गान किया। श्री मोदी इससे गद्गद् नज़र आये और वह इस दौरान ताली बजा रहे थे। बाद में उन्होंने सभी से हाथ मिलाया।

इटली की सड़कों पर पहली बार शिवतांडव स्त्रोत का पाठ का इस मायने में भी एक अहम राजनीतिक महत्व है क्योंकि पीएम मोदी वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस से मिलने वाले हैं। बाद में श्री मोदी ने ट्वीट करके कहा कि रोम में मुझे महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर मिला जिनके आदर्श विश्वभर के करोड़ों लोगों को साहस एवं प्रेरणा देते हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी ट्वीट करके कहा, “बापू के आदर्श विश्वभर में प्रतिध्वनित होते हैं।”

Exit mobile version