Site icon hindi.revoi.in

अमेरिका में 5-11 वर्ष के बच्चों के लिए फाइजर की सिफारिश

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

वाशिंगटन, 3 नवंबर। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) एडवाइजरी कमेटी ऑन इम्युनाइजेशन प्रैक्टिसेज (एसीआईपी) ने पांच से 11 साल तक के बच्चों के लिए कोविड-19 वैक्सीन फाइजर की सिफारिश करने के लिए सर्वसम्मति से मतदान किया है।

एसीआईपी ने मंगलवार को कहा, ‘फाइजर-बॉयोएनटेक कोविड-19 वैक्सीन की सिफारिश एफडीए के आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण के तहत अमेरिका में रहने वाले 5-11 साल के बच्चों के लिए की जा रही है।’

इस सिफारिश को 14 मतों के साथ सर्वसम्मति से पारित किया गया।

सोमवार को व्हाइट हाउस कोविड-19 रिस्पांस कोऑर्डिनेटर जेफरी जेंट्स ने कहा कि अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा पिछले सप्ताह वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की अनुमति प्रदान किए जाने के बाद पांच से 11 साल के बच्चों के लिए तैयार की गई फाइजर कुल 15 मिलियन खुराक में से सात मिलियन खुराक की पहली खेप भेजी जा रही है।

Exit mobile version