Site icon hindi.revoi.in

बंगलादेश : छह माह के लिए बढ़ेगी पूर्व पीएम खालिदा की सजा की निलंबन अवधि

Social Share

ढाका, 12 सितम्बर। बंगलादेश नेशनल पार्टी(बीएनपी) प्रमुख एवं पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की जेल की सजा की निलंबन अवधि तीसरी बार छह महीने के लिए बढ़ायी जायेगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कानून मंत्रालय ने सुश्री खालिदा के पक्ष में गृह मंत्रालय को अपनी राय भेज दी है। कानून मंत्री अनीसुल हक ने बताया कि उनकी(सुश्री खालिदा) की जेल की सजा की निलंबन अवधि और छह माह के लिए बढ़ाने की सिफारिश की गयी है और जहां तक उन्हें जानकारी है कि गृह मंत्रालय ने इसे मंजूरी दे दी है।

पिछले हफ्ते सुश्री खालिदा के परिवार ने कोरोना बाद की जटिलताओं और इसके इलाज के परिस्थितिजन्य आधार पर उनकी जेल की सजा के निलंबन को बढ़ाने की गृह मंत्रालय से गुहार लगायी थी। गृह मंत्रालय ने यह आवेदन कानूनी राय लेने के लिए कानून मंत्रालय के पास भेज दिया था।

उल्लेखनीय है कि गत 10 अप्रैल और 24 अप्रैल को दो बार सुश्री खालिदा की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। करीब दो माह तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद वह 19 जून को घर लौटीं थी। सरकार ने विदेश में नहीं बल्कि घर पर ही इलाज कराने की शर्त पर उनकी सजा को दो बार छह-छह महीने के लिए निलंबित कर दी थी।

Exit mobile version