Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तान : लाहौर में आतंकी हाफिज सईद के घर के बाहर कार बम विस्फोट, 3 मरे, 20 से ज्यादा घायल

Social Share

लाहौर, 23 जून। मुबंई हमले के मुख्य साजिशकर्ता और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घोषित आतंकवादी हाफिज सईद के घर के बाहर बुधवार को दिन में एक शक्तिशाली कार बम विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि यह धमाका जौहर टाउन स्थित बीओआर सोसाइटी में प्रतिबंधित जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद के आवास के बाहर एक पुलिस पिकेट पर हुआ। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि क्षेत्र में कई घरों, दुकानों और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। बचाव दल ने कहा कि विस्फोट के प्रभाव के कारण एक घर की छत गिर गई।

बताया जाता है कि सईद आतंक के वित्तपोषण के मामलों में लाहौर की कोट लखपत जेल में सजा काट रहा है। लेकिन विस्फोट ने संदेह पैदा कर दिया कि कहीं वह अपने घर में ही तो नहीं था। इस घटना पर पुलिस की जैसी प्रतिक्रिया आई, उससे संदेह और बढ़ गया। पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक इनाम गनी ने सईद का जिक्र करते हुए कहा कि हाई-प्रोफाइल शख्सियत के घर के बाहर पुलिस पिकेट नहीं होती तो ‘बड़ा नुकसान’ हो सकता था।

पुलिस पिकेट के चलते सईद के घर तक नहीं पहुंच सके आतंकी

गनी ने इसे आतंकवादी कृत्य करार देते हुए कहा कि कार में विस्फोटक सामग्री लगाई गई थी। उसका लक्ष्य सईद का घर था। लेकिन घर के बाहर पुलिस पिकेट थी, इसलिए कार पुलिस पिकेट को पार नहीं कर सकी। उन्होंने कहा कि आतंकवाद निरोधी विभाग (सीटीडी) ने विस्फोट स्थल को अपने कब्जे में ले लिया है और सभी पहलुओं से जांच कर रहा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि इस विस्फोट में शत्रुतापूर्ण खुफिया एजेंसियां भी शामिल हो सकती हैं।

फिलहाल घायलों को जिन्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 17 घायलों में छह की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। जिन्ना अस्पताल के डॉ. याह्या सुल्तान ने यह जानकारी दी।

गृह मंत्री शेख राशिद ने पंजाब के मुख्य सचिव और आईजी को रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि विस्फोट की प्रकृति का पता लगाया जा रहा है। संघीय एजेंसियां जांच में पंजाब सरकार की सहायता कर रही हैं।

पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने भी इस विस्फोट के जिम्मेदार लोगों को कानून के दायरे में लाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता मुहैया कराने का निर्देश दिया है।

सईद पर अमेरिका ने रखा है 1 करोड़ डॉलर का ईनाम
गौरतलब है कि सईद संयुक्त राष्ट्र नामित अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी है, जिस पर अमेरिका ने एक करोड़ अमेरिकी डालर का ईनाम रखा है। उसे पाकिस्तान में आतंकवाद के वित्तपोषण के पांच मामलों में 36 वर्षों की कैद की सजा सुनाई गई है। उसकी सजा साथ-साथ चल रही है। सईद के नेतृत्व वाला जमात-उद-दावा, लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का अग्रणी संगठन है, जो 2008 के मुंबई हमले को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार है। उस हमले में छह अमेरिकियों सहित 166 लोग मारे गए थे।

Exit mobile version