बमाको 29 सितम्बर। माली में सेना के काफिले पर हुए हमले में पांच लोगों की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हुए हैं। माली के सशस्त्र बलों ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यह जानकारी दी है। सेना के मुताबिक दीदीनी शहर के पास राष्ट्रीय रोड नंबर-1 पर एफएएमए सदस्यों द्वारा सुरक्षा प्रदान एक खनन कंपनी के काफिले को निशाना बनाकर स्थानीय समय के मुताबिक मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे आतंकवादी हमला किया गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी तथा चार अन्य लोग घायल हो गए। सेना ने हालांकि पीड़ितों का नाम उजागर नहीं किया है।
बता दें कि इससे एक माह पूर्व भी मध्य माली में बंदूकधारियों ने घात लगाकर सेना के काफिले पर हमला कर दिया था जिसमें करीब 15 सैनिकों की मौत हो गई। वहीं इस घटना से भी कुछ दिन पहले देश के उत्तरी हिस्से में हुए एक अन्य हमले में दर्जनों आम नागरिकों की मौत हो गई थी।