Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स गैंग का भंडाफोड़, दो हजार करोड़ की 500 किलो कोकीन जब्त, 4 गिरफ्तार

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 2 अक्टूबर। दिल्ली पुलिस ने आज नशीली पदार्थों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। इस क्रम में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन जब्त की है, जिसका बाजार मूल्य 2,000 करोड़ रुपये से अधिक है। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इसकी नार्को-टेरर एंगल की जांच की जा रही है।

एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि आज दिल्ली में 2,000 करोड़ रुपये कीमत की 500 किलोग्राम से अधिक कोकीन जब्त की गई। अधिकारी ने कहा कि यह राष्ट्रीय राजधानी में सबसे बड़ी ड्रग्स तस्करी का भंडाफोड़ है। दक्षिणी दिल्ली में छापेमारी के बाद ड्रग्स की बरामदगी के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।

गौरतलब है कि इसके पहले भी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल नशीली पदार्थ के खिलाफ अभियान चलाकर कई ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ कर चुकी है। हालांकि, इस बार का मामला इंटरनेशनल गैंग से जुड़े होने की आशंका है।

पुलिस के अनुसार, कोकीन की इस बड़ी खेप के पीछे एक इंटरनेशनल ड्रग्स तस्करी गैंग का हाथ है। राष्ट्रीय राजधानी में यह ताजा ड्रग्स तस्करी छापेमारी रविवार को दिल्ली के तिलक नगर इलाके में दो अफगान नागरिकों की गिरफ्तारी के बाद हुई है। उनके पास से 400 ग्राम हेरोइन (heroin) और 160 ग्राम कोकीन (cocaine) बरामद की गई थी।

 

दिल्ली कस्टम्स ने मंगलवार को ही इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक यात्री से 24 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 1,660 ग्राम कोकीन जब्त की। यात्री लाइबेरिया गणराज्य का नागरिक है, जो दुबई से दिल्ली आया था। उसे NDPS एक्ट 1985 के तहत गिरफ्तार किया गया।

दिल्ली कस्टम्स ने X पर एक पोस्ट में कहा, ‘प्रोफाइलिंग के आधार पर IGI एयरपोर्ट पर कस्टम्स ने संघीय गणराज्य लाइबेरिया की राष्ट्रीयता के एक पुरुष यात्री से 24.90 करोड़ रुपये मूल्य की 1660 ग्राम कोकीन जब्त की है, जो दुबई से दिल्ली आया था। यात्री को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत गिरफ्तार किया गया है। आगे की जांच जारी है।’

Exit mobile version