Site icon hindi.revoi.in

बोलीविया में वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, छह लोगों की मौत

Social Share

नई दिल्ली। बोलीविया में अगुआ डयूल्स के अमेजंन क्षेत्र में वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से स्वास्थ्य मंत्रालय के चार अधिकारियों समेत छह लोगों की मौत हो गयी। बोलिवियाई पुलिस के डिप्टी कमांडर कर्नल लुइस क्यूवास ने संवाददाताओं को बताया कि रिबेरल्टा नगर से उड़ान भरने के महज सात मिनट बाद विमान एक पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में चालक दल के सदस्यों समेत स्वास्थ्य मंत्रालय के राष्ट्रीय डेंगू-चिकनगुनिया कार्यक्रम के चार अधिकारी सवार थे। घटना में सभी की मौत हो गयी।

उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय में प्रचार, महामारी विज्ञान निगरानी और पारंपरिक चिकित्सा उप मंत्री मारिया रेनी कास्त्रो ने ट्विटर पर लिखा , “हमें यह घोषणा करते हुए खेद है कि स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम को रिबेरल्टा से कोबीजा ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हमारे सहयोगी देश के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण मिशन राष्ट्रीय डेंगू-चिकनगुनिया कार्यक्रम को पूरा करने में लगे थे।”

Exit mobile version