Site icon hindi.revoi.in

यूपी : आजमगढ़ के कप्तानगंज थाने में तैनात दरोगा घूसखोरी के आरोप में गिरफ्तार, एसपी के निर्देश पर हुई काररवाई

Social Share

आजमगढ़, 12 अप्रैल। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में घूसखोरी का ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें दरोगा जी को गिरफ्तारी के बाद उसी थाने में जाना पड़ा, जहां वह तैनात थे। एक आवेदक से 30 हजार रुपये रिश्वत मांगने के आरोपित दरोगा पर यह काररवाई एसपी के निर्देश पर की गई।

दरअसल, पीड़ित की शिकायत पर आजमगढ़ के एसपी ने एक्शन लेते हुए मामले की जांच की। इसके बाद सीओ सिटी के नेतृत्व में टीम भेजकर थाना परिसर के आवास से ही दरोगा को गिरफ्तार कर लिया गया। यह मामला आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अमलाई गांव का है, जहां संतोष कुमार ने दरोगा के खिलाफ एसपी को लिखित शिकायत दी थी।

दरोगा ने पीड़ित से 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी

संतोष कुमार ने अपनी शिकायत में कहा था कि दरोगा मोहन प्रसाद द्वारा आवेदक को छोड़ने के लिए 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई है। जांच में यह आरोप सही पाया गया। आजमगढ़ के एसपी (ग्रामीण) ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर कप्तानगंज थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और काररवाई की जिम्मेदारी सीओ सीटी को दी गई। साक्ष्यों के आधार पर सीओ सिटी ने कप्तानगंज थाना परिसर से दारोगा मोहन प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version