Site icon hindi.revoi.in

दक्षिण कोरिया हादसे की इनसाइड स्टोरी – चार मीटर चौड़ी गली में घुसे थे एक लाख लोग, अब तक 151 मरे

Social Share

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर। दक्षिण कोरियाई राजधानी सोल में हैलोवीन पार्टी के दौरान मची भगदड़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 151 हो गई है जबकि सैकड़ों की संख्या में लोग अब भी घायल हैं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि इस घटना के बाद 50 से ज्यादा लोगों को कार्डियक अरेस्ट हुआ था। कई लोग सड़क पर बेसुध नजर आए। पुलिसकर्मियों को सड़क पर लोगों को सीपीआर देते नजर आए। अब इस घटना की जो जानकारी सामने आई है वो और चौंकाने वाली है।

घटना के वक्त महज 4 मीटर चौड़ी गली में एक लाख से ज्यादा लोग मौजूद थे, जिसके बाद अचानक मौके पर भगदड़ मची। सोल के एक क्षेत्र में संकरी गली से सैकड़ों लोगों के शव बरामद हुए हैं। मरने वालों में ज्यादातर की उम्र 20 साल के आसपास है। अधिकारियों ने इस घटना में किसी भी तरह के ड्रग्स की संलिप्तता से इनकार किया है।

इस त्रासदी से जुड़े 10 बड़े अपडेट्स –

Exit mobile version