Site icon hindi.revoi.in

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज :  चोटिल दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिच नोर्किया बाहर

Social Share

जोहानेसबर्ग, 21 दिसंबर। भारत के साथ इसी हफ्ते शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले मेजबान दक्षिण अफ्रीका को आघात लगा, जब उसके तेज गेंदबाज एनरिच नोर्किया चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने मंगलवार को इस आशय की पुष्टि की।

सीएसए ने हालांकि नोर्किया की चोट के बारे में साफ तौर पर कुछ नहीं बताया है। टीम में उनकी जगह अभी किसी को शामिल भी नहीं किया गया है। नोर्किया ने अब तक 12 टेस्ट में 47 विकेट लिए हैं, जिनमें तीन बार पारी में पांच-पांच विकेट भी शामिल हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा।

नोर्किया के स्थान पर किसी अन्य को टीम में शामिल नहीं किया गया

सीएसए से जारी बयान के मुताबिक, ‘ प्रोटियाज (दक्षिण अफ्रीकी) गेंदबाज एनरिच नोर्किया लगातार चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। दुर्भाग्य से वह टेस्ट मैच में गेंदबाजी के लिए पर्याप्त रूप से उबरने में सफल नहीं रहे। वह चोट से उबरने के लिए विशेषज्ञों से सलाह ले रहे है। अभी उनकी जगह किसी और को टीम में शामिल नहीं किया जा रहा है।’

गौरतलब है कि नोर्किया ने इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले संस्करण (2021) में भी शानदार प्रदर्शन किया है और क्वालीफायर तक पहुंचीं उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिटेन किया है।

Exit mobile version