Site icon hindi.revoi.in

चोटिल राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया जाएगा, एयरलिफ्ट की तैयारी

Social Share

पटना, 6 जुलाई। कंधे में फ्रैक्चर के बाद स्थानीय अस्पताल में इलाज करा रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव को अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती किया जाएगा। इसके लिए उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाया जाएगा।

गौरतलब है कि वयोवृद्ध नेता लालू प्रसाद बीते दिनों अपने घर में ही गिर गए थे और उनके कंधे में फ्रैक्‍चर हो गया था। वहां यहां पारस हॉस्पिटल में भर्ती हैं, जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उनकी तबीयत में ज्यादा सुधार नहीं है, इसलिए परिवार ने उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराने का फैसला लिया है।

हालांकि लालू प्रसाद यादव काफी लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे हैं और कंधे में फ्रैक्चर के बाद उनकी हालत और बिगड़ गई। उन्हें आनन फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चूंकि उनका इलाज पहले से एम्स से चल रहा था, लिहाजा अब उन्हें बेहतर इलाज के लिए फिर दिल्‍ली एम्‍स में शिफ्ट करने की तैयारी है।

बेटी रोहिणी ने शेयर की आरजेडी प्रमुख की तस्वीर

इस बीच लालू प्रसाद यादव की एक तस्वीर उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने शेयर कर उनके जल्द ठीक होने की कामना की है। यह तस्वीर पारस अस्पताल की आईसीयू की है, जहां आरजेडी प्रमुख भर्ती हैं। सोशल मीडिया पोस्ट में रोहिणी ने लिखा – ‘माई हीरो’, ‘माई बैकबोन’ पापा गेट वेल सून। इस तस्वीर को लालू प्रसाद के सर्मथक जमकर शेयर भी कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने भी तेजस्वी को फोन कर जाना था हाल

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव को फोन कर लालू प्रसाद यादव के स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में जानकारी ली थी। पीएम मोदी ने लालू यादव के जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना भी की।

Exit mobile version