Site icon hindi.revoi.in

टीम इंडिया को आघात : चोटिल केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर, सूर्यकुमार शामिल

Social Share

कानपुर, 23 नवंबर। न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में 25 नवंबर से प्रस्तावित पहले टेस्ट मैच के पहले भारतीय टीम को झटका लगा, जब श्रेष्ठ फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए। केएल राहुल की जगह सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया है।

बीसीसीआई की ओर से मंगलवार को जारी बयान के अनुसार केएल राहुल की बाईं जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है, जिसके चलते उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा। राहुल अब अगले महीने प्रस्तावित दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले फिटनेस हासिल करने के लिए एनसीए में रहेंगे।

29 वर्षीय राहुल ने भारत के लिए अब 40 टेस्ट मैच खेले हैं और 35.16 के औसत से 2,321 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 199 रन है, जो उन्होंने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में बनाया था।

सूर्यकुमार यादव की बात करें तो उनके लिए यह वर्ष काफी बेहतर रहा है। इसी वर्ष उनका टी-20 और वनडे डेब्यू भी हुआ और साल खत्म होते-होते उन्हें टेस्ट टीम में भी जगह मिल गई है। हालांकि अभी यह नहीं कहा जा सकता कि कानपुर टेस्ट के लिए भारतीय एकादश में उन्हें जगह मिलेगी अथवा नहीं। ज्यादा उम्मीद यही है कि एकादश में सूर्यकुमार के मुकाबले अनुभवी श्रेयस अय्यर को वरीयता मिलेगी।

ज्ञातव्य है कि नियमित टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने बीती टी20 सीरीज के साथ पहले टेस्ट से भी विश्राम लेने का फैसला किया है। उनके अलावा रोहित शर्मा, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह और नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत को भी इस सीरीज से आराम दिया गया है। अजिंक्य रहाणे पहले टेस्ट में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे, लेकिन तीन दिसंबर से मुंबई में प्रस्तावित दूसरे मैच में विराट कोहली की वापसी होगी।

Exit mobile version