Site icon hindi.revoi.in

टीम इंडिया को झटका : चोटिल हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप मैच से बाहर

Social Share

नई दिल्ली, 20 अक्टूबर। बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप मैच के दौरान चोट खा बैठे भारतीय टीम के स्टार हरफनमौला हार्दिक पंड्या अब न्यूजीलैंड के खिलाफ अगला मैच नहीं खेल सकेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को यह पुष्टि कर दी। हार्दिक अब आज टीम इंडिया के साथ धर्मशाला के लिए उड़ान नहीं भरेंगे। वह अब सीधे लखनऊ में भारतीय दल से जुड़ेंगे, जहां गत चैंपियन इंग्लैंड से मुकाबला होना है।

पंड्या धर्मशाला नहीं जाएंगे, सीधे लखनऊ में टीम से जुड़ेंगे

गौरतलब है कि गुरुवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान अपने स्पेल का पहला ओवर डाल रहे पंड्या तीसरी गेंद पर चौका रोकने के प्रयास में चोटिल हो गए थे। मैदान पर फीजियो ने टेपिंग की और गर्म पट्टी बांधी, लेकिन इसका फायदा नहीं हुआ। वह गेंदबाजी करने की कोशिश में दिखे, लेकिन दर्द बहुत ज्यादा था। ऐसे में विराट कोहली ने उनका ओवर पूरा किया। हार्दिक को बाद में स्कैन के लिए भी ले जाया गया।

बीसीसीआई ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘टीम इंडिया के उप कप्तान हार्दिक पंड्या को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के मैच के दौरान अपनी ही गेंदबाजी पर फील्डिंग करते समय बाएं टखने में चोट लग गई थी। ऑलराउंडर को स्कैन के लिए ले जाया गया और उन्हें आराम की सलाह दी गई है। वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की लगातार निगरानी में रहेंगे।’

बयान में यह भी जानकारी दी गई है कि पंड्या 20 अक्टूबर को टीम के साथ धर्मशाला के लिए उड़ान नहीं भरेंगे और अब सीधे लखनऊ में टीम से जुड़ेंगे, जहां भारतीय टीम इंग्लैंड से खेलेगी।

वस्तुतः न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़े मुकाबले से पहले हार्दिक पंड्या का चोटिल होकर बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है। वह टीम में अब तक तीसरे तेज गेंदबाज और एक फिनिशर की भूमिका अदा कर रहे थे। भारत के पास हार्दिक का कोई लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट भी नहीं है। ऐसे में धर्मशाला में या तो टीम इंडिया को बल्लेबाजी या फिर गेंदबाजी में समझौता करना पड़ेगा।

Exit mobile version