Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल-18 : चोटिल कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ बाहर, सत्र के बचे मैचों में धोनी संभालेंगे CSK की कमान

Social Share

चेन्नई, 10 अप्रैल। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) में लगातार चार पराजयों का दंश झेल रहे पांच बार के पूर्व चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बड़ा आघात लगा, जब कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए। अब उनकी जगह पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सत्र के बचे मैचों में टीम की कमान संभालेंगे।

धोनी दूसरी बार बीच सत्र में टीम की कप्तानी करेंगे

वस्तुतः सीएसके के साथ यह दूसरा वाकया है, जब बीच सीजन में धोनी को टीम की कमान संभालनी पड़ी है। इससे पहले आईपीएल 2022 में रवींद्र जडेजा की जगह धोनी ने टीम की जिम्मेदारी ली थी। सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने गुरुवार को इस आशय की पुष्टि करते हुए मीडिया को बताया, ’ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी में फ्रैक्चर के कारण आईपीएल से बाहर हैं। एम एस धोनी कप्तान होंगे।’ गायकवाड़ को जोफ्रा आर्चर की गेंद पर चोट लगी थी।

मौजूदा सत्र में अब तक 5 में लगातार 4 मैच गंवा चुकी है चेन्नई टीम

देखा जाए तो आईपीएल 2025 में सीएसके का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। टीम ने ऋतुराज की कप्तानी में सिर्फ एक मुकाबला जीता है, जब उसने पहले मैच में घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस को शिकस्त दी थी, लेकिन उसके बाद से टीम ने लगातार चार मुकाबले गंवाए हैं। सुपर किंग्स को अब तकरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई की टीम अंक तालिका में गत उपजेता सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से एक पायदान ऊपर नौवें स्थान पर है।

जहां तक ऋतुराज गायकवाड़ का सवाल है तो बतौर कप्तान उनका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। पिछले सत्र में भी उनकी कप्तानी में टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रही थी और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी।

धोनी की कप्तानी में सीएसके ने जीते हैं 5 आईपीएल खिताब

वहीं एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम को पांच आईपीएल खिताब (2010, 2011, 2018, 2021 और 2023) दिलाए हैं और टूर्नामेंट के दूसरे सबसे सफल कप्तान रहे हैं। उम्र के 43 वर्ष पार कर चुके धोनी पिछले कुछ वर्षों से घुटने की चोट से जूझ रहे हैं, फिर भी टीम से जुड़े हैं। हाल ही में उनके माता-पिता और उनकी पत्नी एक साथ आईपीएल मैच देखने आए थे, जिससे धोनी के संन्यास की अटकलें तेज हो गई थी।

Exit mobile version