Site icon hindi.revoi.in

मोदी सरकार की पहल : स्कूली बच्चों का APAAR कार्ड बनाया जाएगा, पढ़ाई से नौकरी तक आएगा काम

Social Share

लखनऊ, 13 अक्टूबर। केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार अब एक देश एक स्टूडेंट आईडी योजना लाने जा रही है। आधार की तरह हर स्कूली बच्चे का ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (APAAR) यानी अपार कार्ड बनाया जाएगा। इस कार्ड में बच्चे की एक-एक जानकारी होगी। मसलन, बच्चे का नाम, पता, जन्मतिथि, फोटो ही नहीं वरन उसकी खेलकूद की गतिविधियां, एजुकेशन लोन, स्कॉलरशिप, अवार्ड आदि की भी पूरी जानकारी होगी। इस कार्ड को बनाने के लिए पहले बच्चों के अभिभावकों से सहमति ली जाएगी।

बच्चों को एक तय प्रारूप का फॉर्म दिया जा रहा है। इस फॉर्म को अभिभावकों से भरवाकर जमा कराया जाएगा। इसके बाद कार्ड बनाया जाएगा। इस कार्ड की खासियत यह भी होगी कि किसी भी छात्र का एक बार कार्ड बनने के बाद अगर स्कूल बदला भी जाता है तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा। यही कार्ड हमेशा काम आएगा। इसका नंबर आधार की तरह ही यूनिक होगा, जिसका इस्तेमाल भविष्य में बच्चे को हर जगह करना अनिवार्य हो जाएगा।

APAAR की ये है खासियत

बताया जा रहा है कि अपार (APAAR) के बन जाने से सरकार को बच्चों के भविष्य को लेकर योजनाएं बनाने में सुविधा होगी। देश के सभी स्कूली बच्चों की अपार आईडी बनेगी। अपने नाम के अनुसार यह आईडी नंबर परमानेंट होगी। यानी एक बार जो आईडी नंबर मिल गया, वह हमेशा काम आएगा। यदि बच्चा एक ही जिले में स्कूल बदले या देश के किसी भी जिले के स्कूल में एडमिशन ले तो केवल अपार नंबर डालने से उसका पूरा डिटेल सामने होगा। मोदी सरकार की तरफ से लाई गई नई शिक्षा नीति के तहत इस आईडी की पहल की गई है। अपार आईडी को बच्चों के आधार नंबर से भी लिंक किया जाएगा।

क्यों बन रही यह आईडी

एक बार अपार आईडी बनने से बच्चों को एक से दूसरे स्कूल या एक से दूसरे जिले में जाकर किसी गतिविधि में हिस्सा लेने में आसानी होगी। इसके साथ ही सरकार को इस आईडी के जरिए बच्चों के बारे में जानने का मौका एक क्लिक पर ही मिल जाएगा। छात्रों की शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही उनकी अन्य गतिविधियों जैसे खेल, अवार्ड आदि की जानकारी आसानी से मिल सकेगी। इसके साथ ही स्कूल छोड़ने वाले बच्चों की भी जानकारी मिलती रहेगी। इस आईडी से डिजीलॉकर इकोसिस्टम भी बन सकेगा। इसमें छात्र अपने रिपोर्ट कार्ड, हेल्थ कार्ड, ओलंपियाड, खेल और अन्य योगदानों का डेटा एक ही जगह पर रख सकेंगे।

आगे यह भी है योजना

अपार आईडी को लेकर सरकार की कई योजनाएं हैं। जैसे बैंक खाता धारकों का क्रेडिट स्कोर होता है। उसी क्रेडिट स्कोर पर उन्हें लोन जैसी सुविधाएं मिलती हैं। उसी तरह से इस आईडी के जरिए छात्रों को क्रेडिट स्कोर मिलेंगे। इसका फायदा उच्च शिक्षा या रोजगार के समय कर सकेंगे। कहा जा रहा है कि एनटीए अथवा अन्य विश्वविद्यालयों में आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षाओं में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा।

अपार से पहले बच्चों का आधार कार्ड होना जरूरी

इससे सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे बच्चों को मुहैया कराया जाएगा। जैसे आधार को बैंक और पैन से लिंक किया गया है। उसी तरह अपार आईडी को आधार से लिंक किया जाएगा। इससे अपार भी सीधे बैंक और पैन से लिंक हो जाएगा। हालांकि अपार से पहले बच्चों का आधार कार्ड होना जरूरी है।

Exit mobile version