न्यूयॉर्क, 11 सितम्बर। विश्व नंबर एक पोलिश टेनिस स्टार इगा स्वियाटेक ने अपना धाकड़ प्रदर्शन जारी रखते हुए यूएस ओपन उपाधि भी पहली बार जीत ली। शनिवार की रात यहां फ्लशिंग मेडोज के ऑर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए एकतरफा फाइनल में स्वियाटेक ने ट्यूनीशिया की ओंस जेब्युर को 6-2, 7-6 (5) से शिकस्त दी।
यूएस ओपन जीतने वाली पोलैंड की पहली खिलाड़ी बनीं स्वियाटेक
यूएस ओपन खिताब जीतने वाली पोलैंड की पहली खिलाड़ी बनीं 21 वर्षीया स्वियाटेक की इस वर्ष यह दूसरी और करिअर की तीसरी ग्रैंड स्लैम उपाधि है। उन्होंने इसी वर्ष फ्रेंच ओपन की लाल बजरीयुक्त कोर्ट पर अपना दूसरा खिताब जीता था। डब्ल्यूटीए टूर में स्वियाटेक ने अब तक जो 11 खिताब जीते हैं, उनमें सात तो इसी वर्ष आए हैं।
इस वर्ष अब तक 64 मैचों में 57 जीत हासिल कर चुकी हैं इगा
दिलचस्प यह है कि 2022 की शुरुआत में इगा विश्व रैंकिंग में नौवें स्थान पर थीं। इसके बाद अप्रैल में वह दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बन गईं। उन्होंने फरवरी से जुलाई के बीच तक लगातार 37 मैचों में जीत हासिल की। 21वीं सदी में यह लगातार सबसे ज्यादा जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है। उनकी लगातार मैचों में जीत का सिलसिला विंबलडन के तीसरे राउंड में हार के साथ टूटा। 2022 में इगा ने अब तक 64 मैच खेले हैं और इनमें 57 में जीत मिली है।
The top two players in the world come Monday. pic.twitter.com/AMNIX1udbB
— US Open Tennis (@usopen) September 10, 2022
जेब्युर को लगातार दूसरे मेजर फाइनल में मात खानी पड़ी
मुकाबले की बात करें तो करिअर का लगातार दूसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने उतरीं 28 वर्षीय जेब्युर पहले सेट में एकदम संघर्ष नहीं कर सकीं और दूसरे सेट को टाईब्रेकर तक पहुंचान के बाद उन्हें मायूसी हाथ लगी। विंबलडन फाइनल में कजाख स्पर्धी एलेना रिबाकिना से मात खाने वालीं जेब्युर का इसके साथ ही पहला मेजर खिताब जीतने का इंतजार और लंबा होग गया।
मैच में दोनों खिलाड़ियों के आंकड़ों पर गौर करें तो इगा ने एक एस सर्व किया तो उनके दो के मुकाबले जेब्युर ने चार डबल फॉल्ट किए। इगा को 12 ब्रेकप्वॉइंट मिले, जिनमें से पांच पर उन्होंने अंक जुटाए, जबकि जेब्युर नौ में से तीन ब्रेकप्वॉइंट का फायदा उठा सकीं।
!!!!! pic.twitter.com/87PMt0TfDe
— Out of Context Iga Swiatek (@SwiatekOOC) September 11, 2022
यूएस ओपन ट्रॉफी में इगा के लिए था सरप्राइज
इगा स्वियातेक के लिए मजेदार बात यह भी रही कि यूएस ओपन के आयोजकों ने उनकी ट्रॉफी के अंदर सरप्राइज रखकर दिया। दरअसल इगा को इतालवी मिठाई तिरामिसू काफी पसंद है। ऐसे में मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आखिरी सवाल के बाद मॉडरेटर ने इगा स्वियाटेक को बताया कि अगर आप ट्रॉफी को खोलती हैं तो उसके अंदर कुछ दिलचस्प हो सकता है। ऐसे में जब स्वियाटेक ने ट्रॉफी खोली तो चौंक गईं। इसके अंदर तिरामिसू मिठाई रखी थी, जिसे उन्होंने बाहर निकालकर मीडिया को भी दिखाया।