मुंबई, 16 जनवरी। वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच इन्फोसिस सहित चुनिंदा दिग्गज कम्पनियों में लिवाली आने से कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन घरेलू शेयर बाजार में तेजी लौटी। पिछले दो कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट के बाद शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 188 अंक चढ़ा जबकि एनएसई निफ्टी 29 अंकों की तेजी के साथ 25,700 के निकट पहुंचा।
सेंसेक्स 83,570.35 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 187.64 अंक यानी 0.23 प्रतिशत की बढ़त से 83,570.35 अंक पर बंद हुआ। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के दौरान एक समय यह 752.26 अंक उछलकर 84,134.97 अंक तक पहुंच गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 12 के शेयर मजबूत रहे जबकि 18 में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी 28.75 अंकों की बढ़त से 25,694.35 पर बंद
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी भी उतार-चढ़ाव भरे सत्र में 28.75 अंक यानी 0.11 प्रतिशत चढ़कर 25,694.35 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय सूचकांक 207.90 अंक चढ़कर 25,873.50 तक जा पहुंचा था। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 23 के शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 27 में कमजोरी रही। व्यापक बाजार में बीएसई मिडकैप 0.15 प्रतिशत चढ़ा जबकि स्मॉलकैप में 0.45 प्रतिशत की गिरावट आई।
इन्फोसिस के शेयरों ने दर्ज की सर्वाधिक 5.65 प्रतिशत की उछाल
सेंसेक्स के समूह में शामिल कम्पनियों में इन्फोसिस के शेयर में सर्वाधिक 5.65 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई, जिससे बाजार को संभलने में मदद मिली। इसके अलावा टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, भारतीय स्टेट बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी प्रमुख रूप से लाभ में रहने वालों में शामिल रहे। दूसरी ओर, इटर्नल, एशियन पेंट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, सन फार्मा और मारुति के शेयर में गिरावट दर्ज की गई।
एफआईआई ने 4,781.24 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 4,781.24 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 5,217.28 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.05 प्रतिशत चढ़कर 64.43 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

