Site icon hindi.revoi.in

महंगाई ने तोड़ा 12 साल का रिकॉर्ड: कांग्रेस

Social Share

नई दिल्ली, 15 फरवरी। कांग्रेस ने कहा है कि मोदी सरकार में महंगाई लगातार लोगों पर कहर बरपा रही है और इस बार नवंबर में थोक महंगाई ने 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मंगलवार को ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा कि वह महंगाई पर नियंत्रण करने में विफल हो रही है और जनता को राहत देने की बजाय टैक्स लगाकर लूट रही है।

सुरजेवाला ने कहा “रिकॉर्ड बेरोजगारी और घटती आमदनी के बीच महंगाई लगातार कहर बरपा रही है। जनवरी 2022 में खुदरा महंगाई 6.01 प्रतिशत, खाद्य वस्तुओं की महंगाई 10.3 प्रतिशत हो गई। जबकि नवंबर 2021 में ही थोक महंगाई दर ने 14.23प्रतिशत के साथ 12 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा था। फ़िर भी टैक्स लूट जारी रहेगी।” इसके साथ ही उन्होंने एक खबर भी पोस्ट की है जिसमें महंगाई में इजाफे को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई है।

Exit mobile version