Site icon hindi.revoi.in

जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में घुसपैठ, दो आतंकी ढेर

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

जम्मू, 23 अगस्त। नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे राजौरी के नौशेरा सेक्टर में देर रात आतंकवादियों ने पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में घुसपैठ करने का प्रयास किया, जिसमें दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है।

रक्षा सूत्रों का कहना है कि जैसे ही इन आतंकवादियों ने एलओसी को पार कर भारतीय सीमा में प्रवेश किया, एक आतंकी बारूदी सुरंग की चपेट में आ गया। विस्फोट के बाद भारतीय जवान सतर्क हो गए। उन्होंने उस ओर गोलीबारी भी की, जहां बारूदी सुंरग में विस्फोट हुआ था।

सूत्रों का कहना है कि बारूदी सुरंग विस्फोट के बाद अन्य आतंकी पाकिस्तानी सीमा में लौट गए। हालांकि आतंकियों की तलाश में आज सुबह सीमांत इलाकों में सर्च आपरेशन भी चलाया गया, परंतु किसी आतंकी के भारतीय सीमा को पार कर इस ओर आने की पुष्टि नहीं हो पाई है।

फिलहाल सेना ने दो आतंकियों के मारे जाने का दावा किया है। सेना का कहना है कि दोनों के शव तारबंदी के पार खेतों में पड़े हुए हैं। दो दिन पहले भारतीय सेना ने नौशेरा सेक्टर के ही झंगड़ इलाके से पाकिस्तानी सीमा से घुसपैठ कर आए लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी तबरीक हुसैन को गिरफ्तार किया था।

Exit mobile version