Site icon Revoi.in

भारत-श्रीलंका सीरीज : श्रीलंकाई शिविर में कोरोना की सेंधमारी, अब 17 जुलाई से खेले जाएंगे मुकाबले

Social Share

कोलंबो/नई दिल्ली, 10 जुलाई। भारत के साथ अगले हफ्ते से प्रस्तावित सीमित ओवरों की किकेट सीरीज के ठीक पहले श्रीलंकाई शिविर में कोविड-19 महामारी ने सेंधमारी कर दी है और बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर के बाद डेटा विश्लेषक जीटी निरोशन भी कोरोना संक्रमण के डेल्टा प्लस वैरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं। इसके चलते सीरीज के कार्यक्रम में तनिक बदलाव किया गया है और अब एक दिनी मुकाबले 13 जुलाई की बजाय 17 जुलाई से खेले जाएंगे।

श्रीलंकाई टीम का पृथकवास और दो दिन बढ़ाया गया

गौरतलब है कि श्रीलंकाई टीम इंग्लैंड से एक दिनी और टी20 सीरीज खेलकर इसी हफ्ते स्वदेश लौटी है। घर लौटने के 48 घंटे बाद कोविड-19 जांच में गुरुवार को ग्रांट फ्लावर और फिर शुक्रवार को निरोशन पॉजिटिव पाए गए। श्रीलंकाई क्रिकेट खिलाड़ियों को शुक्रवार को ही पृथकवास से बाहर निकलकर बायोबबल में रियाज शुरू करना था। लेकिन कोरोना के दो केस मिलने के बाद श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) को तीन दिन के निर्धारित कड़े पृथकवास को और दो दिन बढ़ाने के लिए बाध्य होना पड़ा।

अपुष्ट सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि श्रीलंकाई शिविर के चार खिलाड़ी और ग्रांट फ्लावर व निरोशन सहित स्टाफ के चार सदस्य पॉजिटिव पाए गए हैं। लेकिन श्रीलंका क्रिकेट की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

बीसीसीआई ने की दौरे के कार्यक्रम में बदलाव की पुष्टि

इधर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई)  के सीनियर अधिकारी ने दौरे के कार्यक्रम में बदलाव की पुष्टि करते हुए कहा, ‘हां, सीरीज अब 13 जुलाई की बजाय 17 जुलाई से शुरू होगी। यह फैसला खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए श्रीलंका क्रिकेट के साथ बातचीत के उपरांत लिया गया है।’

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीरीज वनडे चरण से 13 जुलाई से शुरू होनी थी, जिसके अगले दो मैच 16 और 18 जुलाई को होने थे। टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 21, 23 और 25 जुलाई को होने थे। अब नए कार्यक्रम के अनुसार एक दिनी मैच 17,19 व 21 जुलाई को खेले जाएंगे। उसके बाद 24, 25 व 27 जुलाई को टी20 अंतराष्ट्रीय मैच होंगे।

श्रीलंकाई टीम के सभी खिलाड़ियों की फिर जांच होगी

इस बीच ग्रांट फ्लावर व निरोशन के पॉजिटव पाए जाने के बाद पृथकवास में रह रहे सभी सदस्यों को फिर नए सिरे से आरटी-पीसीआर परीक्षण से गुजरना होगा और उसके परिणाम निर्धारित करेंगे कि श्रीलंका उन खिलाड़ियों को मैदान में उतार सकता है कि नहीं, जो वर्तमान में पृथकवास में हैं।

वैसे श्रीलंका क्रिकेट ने आपात परिस्थितियो के लिए खिलाड़ियों के दो अन्य समूहों की व्यवस्था कर रखी है – एक कोलंबो में और एक दांबुला में। ये खिलाड़ी संभावित रूप से मुख्य एकादश में शामिल किए जा सकते हैं।

इंग्लैंड टीम के भी कुछ खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए थे

गौर करने वाली बात यह है कि नेगेटिव आने से पहले श्रीलंकाई टीम को स्वदेश लौटने के बाद अपनी पीसीआर जांच के नतीजों का बेसब्री से इंतजार करना पड़ा  क्योंकि बीते रविवार को ब्रिस्टल में दौरे के अंतिम मैच के बाद इंग्लैंड टीम के भी कई खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे।

(PHOTO: BCCI)