Site icon hindi.revoi.in

भारत व चीन के सैनिकों ने LAC पर एक-दूसरे को दी दीपावली की बधाई, मिठाइयों का किया आदान-प्रदान

Social Share

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर। भारत और चीन के सैनिकों ने दीपावली के अवसर पर गुरुवार को वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के कई सीमा बिंदुओं पर मिठाइयों का आदान-प्रदान कर एक दूसरे को ज्योतिपर्व की बधाई दी। एलएसी पर पांच सीमा कार्मिक बैठक बिंदुओं पर यह आदान-प्रदान हुआ।

यह पारंपरिक प्रथा पूर्वी लद्दाख में डेमचोक और देपसांग इलाके में दो टकराव बिन्दुओं पर दोनों देशों द्वारा सैनिकों की वापसी पूरी करने के एक दिन बाद मनाई गई। इस दौरान भारतीय और चीनी सैनिकों ने दीपावली पर चुशुल-मोल्दो सीमा बिंदु पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया। चीनी सैनिकों ने अपना पारंपरिक चीनी मास्क का मोमेंटो और साथ में मिठाई भारतीय सैनिकों के साथ अदान-प्रदान किया।

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने गत 21 अक्टूबर को कहा था कि पिछले कई हफ्तों से चल रही बातचीत के बाद भारत और चीन के बीच एक समझौते को अंतिम रूप दिया गया है। इससे 2020 में उठे मुद्दों का समाधान निकलेगा। पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर सैनिकों की गश्त और विघटन पर समझौते को पुख्ता किया गया, जो चार साल से अधिक समय से चल रहे गतिरोध को समाप्त करने की दिशा में एक बड़ी सफलता है।

Exit mobile version