Site icon hindi.revoi.in

अमेरिका : न्यू ओर्लिएंस में अंधाधुंध गोलीबारी, 10 की मौत और 30 घायल, पुलिस ने संदिग्ध को मुठभेड़ में मार गिराया

Social Share

न्यू ओर्लिएंस, 1 जनवरी। अमेरिका के न्यू ओर्लियंस में कैनाल एवं बॉर्बन स्ट्रीट नामक मार्ग पर बुधवार को तड़के नववर्ष 2025 के जश्न के बीच एक शख्स ने न सिर्फ अंधाधुंध फायरिंग की वरन भीड़ में अपनी कार घुसा दी। इस जघन्य कृत्य में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 30 अन्य घायल हो गये। बाद में गोलीबारी करने का संदिग्ध पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया। कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने नाम उजागर न करने की शर्त यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वे जांच का विवरण देने के लिए अधिकृत नहीं हैं।

न्यू ओर्लिएंस की मेयर ने इसे आतंकी हमलाकरार दिया

यह घटना न्यू ओर्लिएंस में नए वर्ष के जश्न के अंत में तड़के 3.15 बजे और शहर के कैसर सुपरडोम में आयोजित कॉलेज फुटबॉल क्वार्टर फाइनल ऑलस्टेट बाउल की शुरुआत से कुछ घंटे पहले हुई, जिसमें हजारों लोगों की मौजूदगी की उम्मीद थी। न्यू ओर्लिएंस की मेयर लाटोया कैंट्रेल ने इसे ‘आतंकी हमला’ करार दिया।

 

शहर के पुलिस प्रमुख ने कहा कि इस कृत्य को स्पष्ट रूप से जान बूझकर अंजाम दिया गया। संघीय जांच एजेंसी एफबीआई के प्रभारी सहायक ने हालांकि कहा कि यह ‘कोई आतंकवादी घटना नहीं है।’ एफबीआई के न्यू ओर्लिएंस फील्ड कार्यालय के प्रभारी सहायक विशेष एजेंट एलेथिया डंकन ने कहा कि अधिकारी घटनास्थल पर कम से कम एक संदिग्ध तात्कालिक विस्फोटक उपकरण को लेकर जांच कर रहे हैं। पुलिस आयुक्त ऐनी किर्कपैट्रिक ने कहा कि पुलिस अधिकारी शुगर बाउल में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे।

उन्होंने बताया कि गोली लगने से घायल दो पुलिस अधिकारियों की हालत स्थिर है। शहर के आपातकालीन विभाग ‘नोला रेडी’ ने कहा कि घायलों को पांच स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया है। ह्वाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन को इस हमले के बारे में जानकारी दे दी गई है। न्याय विभाग ने कहा कि अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड को भी हमले के बारे में जानकारी दी गई है।

Exit mobile version