Site icon Revoi.in

अमेरिका के टेक्सास स्थित स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग, 18 छात्रों सहित 21 लोगों की मौत

Social Share

ह्यूस्टन, 25 मई। अमेरिका में टेक्सास में एक प्राथमिक स्कूल में गोलीबारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है, जिसमें 18 बच्चे शामिल हैं। टेक्सास के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग का हवाला देते हुए एक सीनेटर ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने कहा कि मंगलवार दोपहर उवाल्डे शहर में एक 18 वर्षीय युवक ने स्कूल में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस गोलीबारी की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘एक राष्ट्र के रूप में, हमें पूछना होगा कि भगवान के नाम पर हम कब बंदूक की लॉबी के लिए खड़े होंगे और क्या कर सकते हैं? माता-पिता अपने बच्चों को फिर कभी नहीं देख पाएंगे। अब एक्शन लेने का समय है। हमें उन लोगों को बताने की जरूरत है जो इस तरह कानून के खिलाफ जाकर बंदूक उठाते हैं, हम इसे माफ नहीं करेंगे।’

18 साल का ये हमलावर हैंड गन और राइफल से लैस था। स्कूल में गोलीबारी के बाद बच्चों के अभिवावकों का स्कूल के बाहर जमावड़ा लग गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। टेक्सास में हुए हमले के बाद राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है और व्हाइट हाउस का झंडा आधा झुकाया गया। राष्ट्रपति बाइडेन के निर्देश पर सभी सरकारी कार्यालयों पर झंडों का आधा झुकाया गया है। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने सीएनएन के हवाले से कहा, ‘ऐसा माना जाता है कि उसने अपना वाहन छोड़ दिया और उवालदे में रॉब एलीमेंट्री स्कूल में एक हैंडगन के साथ प्रवेश किया और उसके पास एक राइफल भी हो सकती है।’

वहीं स्थानीय पुलिस अधिकारियों का दावा है कि हमलावर शख्स स्कूल का ही पुराना छात्र है। गोलीबारी की यह घटना सैन एंटोनियो के 80 किमी (50 मील) पश्चिम में एक छोटे से इलाके उवाल्डे की है। हमलावर शख्स ने घटना से पहले अपनी गाड़ी स्कूल के बाहर ही छोड़ दी। फिर स्कूल में घुसने के साथ ही उसने अंधाधु फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान चारो तरफ अफरा-तफरी मच गई है और हर कोई भागने की कोशिश करने लगा।