Site icon hindi.revoi.in

अहमदाबाद हवाईअड्डे पर लैंडिंग के दौरान जमीन से टकराया इंडिगो विमान का पिछला हिस्सा, सभी यात्री सुरक्षित

Social Share

अहमदाबाद, 15 जून। गुजरात के अहमदाबाद हवाईअड्डे पर गुरुवार की शाम बड़ा हादसा होते होते रह गया, जब लैंडिंग के दौरान इंडिगो विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकरा गया। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

डीजीसीए का दोनों पायलटों को ड्यूटी से हटाने का आदेश

प्राप्त जानकारी के अनुसार फ्लाइट 6E6595 बेंगलुरु से अहमदाबाद आई थी। डीजीसीए ने इस घटना के बाद दोनों पायलटों को ड्यूटी से हटाने का आदेश दिया है। वहीं इंडिगो ने इस घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।

एयरलाइन कम्पनी इंडिगो की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘बेंगलुरु से अहमदाबाद के लिए संचालित इंडिगो की उड़ान 6E6595 ने अहमदाबाद में उतरते समय टेल स्ट्राइक (विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकराने) का अनुभव किया। आवश्यक आकलन और मरम्मत के लिए विमान को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर ग्राउंडेड घोषित कर दिया गया है। प्रासंगिक अधिकारियों द्वारा घटना की जांच की जा रही है।’

5 दिनों के भीतर टेल स्ट्राइक की दूसरी घटना

उल्लेखनीय है कि पिछले पांच दिनों में इस तरह की यह दूसरी घटना है। इससे पहले गत 11 जून को दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान कोलकाता-दिल्ली इंडिगो फ्लाइट का पिछला हिस्सा जमीन से टकराया था। उस घटना के बाद विमान की उड़ान पर रोक लगा दी गई। डीजीसीए उस मामले की जांच कर रहा है।

Exit mobile version