Site icon hindi.revoi.in

इंडिगो की उड़ान में बम होने की धमकी भरा संदेश मिला, मुंबई हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा विमान

Social Share

मुंबई, 18 जून। चेन्नई से मुंबई आ रही इंडिगो की एक उड़ान में मंगलवार की रात उस समय हड़कम्प मच गया, जब विमान में बम रखे होने की धमकी भरा संदेश मिला। फिलहाल विमान मुंबई हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतर गया। हवाई अड्डा के एक सूत्र ने यह जानकारी दी।

सांताक्रूज स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज घरेलू हवाई अड्डा के सूत्र ने विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा कि बम होने की धमकी भरा संदेश निजी एयरलाइन के नई दिल्ली स्थित कॉल सेंटर को मिला था। फिलहाल उड़ान रात 10.30 बजे मुंबई हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतर गई।

एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘चेन्नई से मुंबई जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई5149 में बम होने की धमकी मिली थी। मुंबई में विमान के उतरने के बाद चालक दल ने प्रोटोकॉल का पालन किया और उसे हवाई अड्डे पर एक दूरस्थ स्थान पर ले जाया गया।’ इंडिगो ने कहा कि सभी यात्री विमान से सुरक्षित रूप से उतर गए हैं।

Exit mobile version