Site icon Revoi.in

दिल्ली से देवघर जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, लखनऊ में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

Social Share

लखनऊ, 20 फरवरी। दिल्ली से देवघर जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। हैदराबाद से मिली सूचना के बाद फ्लाइट की लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। करीब तीन घंटे की चेकिंग के बाद फ्लाइट को रवाना किया गया। जांच पड़ताल में विमान में बम की सूचना फर्जी निकली। झूठी सूचना देने वाले व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर 12 बजे हैदराबाद से सूचना मिली कि दिल्ली से देवघर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6ई 6191 में बम है। खबर मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में फ्लाइट की लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। एयरपोर्ट पर विमान के उतरते ही डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया।

एहतियात के तौर पर सीआईएसएफ के जवानों ने विमान को चारों तरफ से घेर लिया और सभी यात्रियों को फ्लाइट से नीचे उतार कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान यात्रियों के सामान को भी एयरपोर्ट के रनवे पर रखकर जांच-पड़ताल की गई। करीब तीन घंटे तक चली जांच पड़ताल के बाद बम की सूचना फर्जी निकली।

जांच पड़ताल के बाद सीआईएसएफ ने क्लीयरेंस दिया। इसके बाद फ्लाइट को वापस रवाना किया गया। वहीं बम की सूचना देने वाले को पुलिस ने हैदराबाद में ही दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है।