Site icon hindi.revoi.in

आईबीएसए विश्व खेल : भारत की दृष्टि बाधित महिला क्रिकेट टीम ने स्वर्ण पदक जीता, पुरुषों की टीम पाकिस्तान से हारी

Social Share

 बर्मिंघम, 26 अगस्त। भारत की दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को आईबीएसए विश्व खेलों में इतिहास रच दिया, जब उसने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर नौ विकेट की जीत से स्वर्ण पदक पर अपना नाम लिखा लिया।

लेकिन पुरुष टीम उतनी भाग्यशाली नहीं रही और उसे फाइनल में पाकिस्तान के हाथों आठ विकेट से पराजय झेलनी पड़ी। उल्लेखनीय है कि दृष्टिबाधितों के लिए क्रिकेट ने इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय दृष्टिबाधित खेल महासंघ (आईबीएसए) विश्व खेलों में पदार्पण किया।

भारतीय महिलाओं की बात करें तो उन्होंने एजबेस्टन ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया को निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 114 रनों के स्कोर पर समेट दिया और फिर संशोधित लक्ष्य 3.3 ओवरों में एक विकेट पर 42 रन बनाकर हासिल कर लिया।

पुरुषों के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 8 विकेट से शिकस्त दी

इसी मैदान पर खेले गए पुरुषों के फाइनल में भारतीय दृष्टिबाधित टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 184 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने सिर्फ दो विकेट पर 185 रन बनाकर आठ विकेट की आसान खिताबी जीत हासिल कर ली।

Exit mobile version