रांची, 9 अक्टूबर। शतकवीर श्रेयस अय्यर (नाबाद 113 रन, 111 गेंद, 15 चौके) और ईशान किशन (93 रन, 84 गेंद, सात छक्के, चार चौके) की करिअर बेस्ट पारियों के सहारे भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक दिनी सीरीज में जबर्दस्त वापसी की और रविवार को यहां दूसरे मुकाबले में 25 गेंदों के शेष रहते सात विकेट की प्रभावशाली जीत से तीन मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया।
Series leveled 1️⃣-1️⃣ 👏🏻👏🏻
A magnificent run-chase by #TeamIndia against South Africa to register a victory by 7️⃣ wickets in Ranchi! 🙌🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/6pFItKAJW7 #INDvSA | @mastercardindia pic.twitter.com/cLmQuN9itg
— BCCI (@BCCI) October 9, 2022
हेंड्रिक्स व मार्करम ने मेहमानों को 278 रनों तक पहुंचाया था
जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में पहले बल्लेबाजी करने उतरे दक्षिण अफ्रीका ने रीजा हेंड्रिक्स (74 रन, 76 गेंद, एक छक्का, नौ चौके) व एडेन मार्करम (79 रन, 89 गेंद, एक छक्का, सात चौके) की शानदार पचासों एवं उनके बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 129 रनों की साझेदारी से सात विकेट पर 278 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था।
1⃣1⃣3⃣* runs
1⃣1⃣1⃣ balls
1⃣5⃣ foursA game-changing knock from @ShreyasIyer15 as he bags the Player of the Match award! 👏👏#TeamIndia | #INDvSA pic.twitter.com/7kjHzj9MqW
— BCCI (@BCCI) October 9, 2022
ईशान व श्रेयस के बीच 161 रनों की बहुमूल्य साझेदारी
जवाब में भारत को श्रेयस व ईशान के बीच तीसरे विकेट लिए 155 गेंदों पर हुई 161 रनों की बहुमूल्य भागीदारी का फायदा मिला और उसने 47.5 ओवरों में पांच विकेट पर 280 रन बना लिए। बारिश से बाधित पहला मैच नौ रनों से गंवाने वाली टी इंडिया अब 11 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मेहमानों से तीसरा व निर्णायक मैच खेलेगी।
ईशान किशन 7 रनों से चूक गए शतक
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने भारत के दोनों ओपनर – कप्तान शिखर धवन (13) व शुभमन गिल (28 रन, 26 गेंद, पांच चौके) नौवें ओवर में 48 रनों के भीतर लौट गए थे। लेकिन ईशान व श्रेयस ने ऐसा खूंटा गाड़ा कि दक्षिण अफ्रीका के हाथ से मैच ही छीन लिया। शतक से सात रनों के फासले पर किशन 35वें ओवर में 209 के स्कोर पर ब्योर्न फोर्टिन के शिकार हुए तो भारत को 93 गेंदों पर 70 रनों की दरकार थी।
9⃣3⃣ Runs
8⃣4⃣ Balls
4⃣ Fours
7⃣ SixesWhat a stunning knock that was from @ishankishan51! 🔥 🔥
Follow the match ▶️ https://t.co/6pFItKAJW7 #TeamIndia | #INDvSA pic.twitter.com/OZYyVrX1xG
— BCCI (@BCCI) October 9, 2022
श्रेयस व संजू ने मेजबानों की जीत सुनिश्चित की
फिलहाल ‘प्लेयर ऑफ द मैच’श्रेयस अडिग नजर आए। उन्होंने न सिर्फ करिअर का दूसरा एक दिनी शतक पूरा किया वरन संजू सैमसन (नाबाद 30 रन, 36 गेंद, एक छक्का, एक चौका) के साथ 69 गेंदों पर अटूट 73 रनों की साझेदारी से दल की जीत सुनिश्चित कर दी।