Site icon hindi.revoi.in

एक दिनी सीरीज : शतकवीर श्रेयस अय्यर व ईशान किशान के सहारे भारत की जबर्दस्त वापसी, दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका 7 विकेट से परास्त

Social Share

रांची, 9 अक्टूबर। शतकवीर श्रेयस अय्यर (नाबाद 113 रन, 111 गेंद, 15 चौके) और ईशान किशन (93 रन, 84 गेंद, सात छक्के, चार चौके) की करिअर बेस्ट पारियों के सहारे भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक दिनी सीरीज में जबर्दस्त वापसी की और रविवार को यहां दूसरे मुकाबले में 25 गेंदों के शेष रहते सात विकेट की प्रभावशाली जीत से तीन मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया।

हेंड्रिक्स व मार्करम ने मेहमानों को 278 रनों तक पहुंचाया था

जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में पहले बल्लेबाजी करने उतरे दक्षिण अफ्रीका ने रीजा हेंड्रिक्स (74 रन, 76 गेंद, एक छक्का, नौ चौके) व एडेन मार्करम (79 रन, 89 गेंद, एक छक्का, सात चौके) की शानदार पचासों एवं उनके बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 129 रनों की साझेदारी से सात विकेट पर 278 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था।

ईशान व श्रेयस के बीच 161 रनों की बहुमूल्य साझेदारी

जवाब में भारत को श्रेयस व ईशान के बीच तीसरे विकेट लिए 155 गेंदों पर हुई 161 रनों की बहुमूल्य भागीदारी का फायदा मिला और उसने 47.5 ओवरों में पांच विकेट पर 280 रन बना लिए। बारिश से बाधित पहला मैच नौ रनों से गंवाने वाली टी इंडिया अब 11 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मेहमानों से तीसरा व निर्णायक मैच खेलेगी।

ईशान किशन 7 रनों से चूक गए शतक

चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने भारत के दोनों ओपनर – कप्तान शिखर धवन (13) व शुभमन गिल (28 रन, 26 गेंद, पांच चौके) नौवें ओवर में 48 रनों के भीतर लौट गए थे। लेकिन ईशान व श्रेयस ने ऐसा खूंटा गाड़ा कि दक्षिण अफ्रीका के हाथ से मैच ही छीन लिया। शतक से सात रनों के फासले पर किशन 35वें ओवर में 209 के स्कोर पर ब्योर्न फोर्टिन के शिकार हुए तो भारत को 93 गेंदों पर 70 रनों की दरकार थी।

श्रेयस व संजू ने मेजबानों की जीत सुनिश्चित की

फिलहाल ‘प्लेयर ऑफ द मैच’श्रेयस अडिग नजर आए। उन्होंने न सिर्फ करिअर का दूसरा एक दिनी शतक पूरा किया वरन संजू सैमसन (नाबाद 30 रन, 36 गेंद, एक छक्का, एक चौका) के साथ 69 गेंदों पर अटूट 73 रनों की साझेदारी से दल की जीत सुनिश्चित कर दी।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व दक्षिण अफ्रीकी पारी में क्विंटन डिकॉक (5) व येनमन मलान (25) के रूप में 40 पर दो विकेट खोने के बाद डेंड्रिक्स व मार्करम ने जानदार शतकीय भागीदारी से टीम को मजबूती दी। बाद में हेनरिक क्लासेन (30 रन, 26 गेंद, दो छक्के, दो चौके) व डेविड मिलर (नाबाद 35 रन, 34 गेंद, चार चौके) ने भी तेज हाथ दिखाते हुए मेहमानों को 280 के करीब पहुंचाया। लेकिन यह स्कोर भी नाकाफी साबित हुआ। भारतीय गेंदबाजों में मो. सिराज ने 38 रन देकर तीन विकेट लिए।

Exit mobile version