Site icon Revoi.in

टी20 सीरीज : भारत की अंतिम गेंद पर श्रीलंका के खिलाफ रोमांचक जीत, प्रथम प्रवेशी शिवम मावी ने लिए 4 विकेट

Social Share

मुंबई, 3 जनवरी। नाजुक वक्त पर दीपक हुड्डा (नाबाद 41 रन, 23 गेंद, चार छक्के, एक चौका) और अक्षर पटेल (नाबाद 31 रन, 20 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) की उपयोगी पारियों के बाद प्रथम प्रवेशी पेसर शिवम मावी की मारक गेंदबाजी (4-22) भारत के काम आई, जिसने मंगलवार को यहां अंतिम गेंद तक खिंचे पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका पर दो रनों की रोमांचक जीत दर्ज की।

वानखेड़े स्टेडियम की दूधिया रोशनी में सिक्के की उछाल गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी पर बाध्य हार्दिक पांड्या की टीम इंडिया ने छह विकेट पर 162 रन बनाए थे। जवाब में मेहमान श्रीलंकाई टीम सभी विकेट गंवाकर 160 रन बना सकी। अंतिम ओवर में श्रीलंका को 13 रनों की दरकार थी। लेकिन अक्षर पटेल ने 10 रन ही दिए और अंतिम दो बल्लेबाज भी आखिरी दो गेंदों पर रन आउट हो गए। इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

दीपक हुड्डा व अक्षर पटेल ने 35 गेंदों पर जोड़े नाबाद 68 रन

भारतीय पारी की बात करें तो ओपनर ईशान किशन ने भले ही 37 रनों (29 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) की ठोस पारी खेली। लेकिन प्रथम प्रवेशी शुभमन गिल (7), सूर्यकुमार यादव (7) व संजू सैमसन (5) सस्ते में निबट गए।

यही नहीं, जब कप्तान पंड्या (29 रन, 27 गेंद, चार चौके) पांचवें बल्लेबाज के रूप में लौटे तो 14.1 ओवरों में सिर्फ 94 रन बने थे। लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ दीपक व अक्षर ने यहीं मोर्चा संभाला और सिर्फ 35 गेंदों पर ताबड़तोड़ 68 रनों की साझेदारी से भारत को सम्मानजनक स्कोर प्रदान कर दिया।

जवाबी काररवाई में नोएडा के 24 वर्षीय कद्दावर गेंदबाज शिवम मावी ने अपने पहले दो ओवरों में दो विकेट लेकर श्रीलंका की शुरुआत बिगाड़ दी। एक समय श्रीलंका 11वें ओवर में 68 रनों पर पांच विकेट गंवा चुका था। हालांकि कप्तान दासुन सनाका (45 रन, 27 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) वानिंदु हसरंगा डीसिल्वा (21 रन, 10 गेंद, दो छक्के, एक चौका) ने 40 रनों की साझेदारी से स्कोर 100 के पार पहुंचाया।

स्कोर कार्ड

फिर चामिका करुणारत्ने (नाबाद 23 रन, 16 गेंद, दो चौके) ने अंतिम गेंद तक टिककर मैच लड़ाने की कोशिश की। लेकिन उन्हें पुछल्लों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिला और अंतिम ओवर में अक्षर पटेल के खिलाफ आखिरी दो गेंदों पर बचे दो बल्लेबाज रन आउट हो गए। मावी के अलावा हर्शल पटेल और उमरान मलिक ने आपस में चार विकेट बांटे। दूसरा टी20 मुकाबला पुणे में पांच जनवरी को खेला जाएगा।