Site icon Revoi.in

महिला एशिया कप क्रिकेट : भारत की लगातार तीसरी जीत, यूएई को 104 रनों से रौंदा, पेश की सेमीफाइनल की दावेदारी

Social Share

सिलहट, 4 अक्टूबर। जेमिमा रोड्रिग्स के प्रचंड फॉर्म (नाबाद 75 रन, 45 गेंद, 11 चौके) के बीच भारतीय महिलाओं ने मंगलवार को यहां महिला एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 104 रनों से रौंद दिया और लगातार तीसरी जीत के साथ सेमीफाइनल के लिए अपनी सशक्त दावेदारी पेश कर दी।

जेमिमा व दीप्ति के बीच 128 रनों की साझेदारी

सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाले भारत ने 20 रनों पर ही तीन विकेट गंवाने के बाद जेमिमा और दीप्ति शर्मा (64 रन, 49 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) के बीच 81 गेंदों पर 128 रनों की साझेदारी की मदद से 20 ओवरों में पांच विकेट पर 178 रन बनाए थे। जवाब में कसी गेंदबाजी के सामने यूएई की टीम चार विकेट पर 74 रनों तक ही पहुंच सकी।

बड़े स्कोर के सामने यूएई की शुरुआत भी गड़बड़ रही, जिसने 11 गेंदों पर ही सिर्फ पांच रनों पर तीन विकेट खो दिए। इनमें दो बल्लेबाजों को दूसरे ओवर में राजेश्वरी गायकवाड़ (2-20) ने जीम लिया। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने विपक्षी बल्लेबाजों को खुलने ही नहीं दिया। नतीजा यह हुआ कि कविशा एगोडेग (नाबाद 30 रन, 54 गेंद, तीन चौके) व खुशी शर्मा (29 रन, 50 गेंद, तीन चौके) के बीच 94 गेंदों पर 658 रनों की साझेदारी जब हेमलता ने तोड़ी तो 18वें ओवर में स्कोर 63 रनों तक पहुंच सका था।

स्कोर कार्ड

पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ 41 रनों की जीत के दौरान भी 76 रनों की पारी खेलने वाली जेमिमा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया। भारत ने सोमवार को मलेशिया के खिलाफ डकवर्थ लुइस पद्धति के जरिए 30 रनों से जीत हासिल की थी।

अब 7 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगी टक्कर

लगातार तीन जीत के साथ अंक तालिका में छह अंक लेकर शीर्ष पर चल रहा भारत सात अक्टूबर को पाकिस्तान से खेलेगा। पाकिस्तान ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है। सात टीमों की राउंड रॉबिन लीग में शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी। लीग दौर में भारत के अंतिम दोनों मैच क्रमशः बांग्लादेश (आठ अक्टूबर) और थाईलैंड (10 अकटूबर) से होने हैं। फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।