भुवनेश्वर, 25 नवंबर। मौजूदा चैंपियन भारत ने यहां चल रही एफआईएच जूनियर हॉकी विश्व कप में शानदार वापसी की और गुरुवार को खेले गए अपने दूसरे मैच में कनाडा को 13-1 से रौंद कर रख दिया।
अंतिम क्वार्टर में दागे गए 6 गोल
24 घंटे पूर्व पूल बी के अपने पहले मैच में फ्रांस के खिलाफ 4-5 की संघर्षपूर्ण पराजय झेलने वाले भारतीयों ने कनाडा के खिलाफ शुरुआत से ही वर्चस्व बना लिया और प्रत्येक क्वार्टर में गोल दागे। इनमें सबसे ज्यादा छह गोल अंतिम क्वार्टर में देखने को मिले।
संजय व अरिजीत ने ठोके 3-3 गोल
हॉफ टाइम तक 4-1 से आगे रही मेजबान टीम के लिए शॉर्ट कॉर्नर विशेषज्ञ संजय (17वां, 32वां व 59वां मिनट) व हुंडल अरिजीत सिंह (40वां, 50वां व 51वां मिनट) ने सबसे ज्यादा तीन-तीन गोल किए। सात नंबर की जर्सी पहन कर खेलने उतरे संजय ने तो लगातार दूसरे
संजय व अरिजीत के अलावा उत्तम सिंह (छठा व 47वां मिनट) व शारदा नंद तिवारी (35वां व 53वां मिनट) ने दो-दो गोल ठोके। कप्तान विवेक सागर प्रसाद (आठवां मिनट), मनिंदर सिंह (27वां मिनट) व अभिषेक लाकड़ा (55वां मिनट) ने भी बहती गंगा में हाथ धोया।
भारत ने 11 में भुनाए 6 शॉर्ट कॉर्नर
भारतीय टीम ने मैच में कनाडा के तीन के मुकाबले 11 शॉर्ट कॉर्नर अर्जित किए और उनमें छह भुनाया। दल को एक पेनाल्टी स्ट्रोक भी मिला, जिसे संजय ने गोल में तब्दील किया। कनाडा का इकलौता गोल क्रिस्टोफर टेर्डिफ ने दूसरे क्वार्टर के अंतिम मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर किया।
— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 25, 2021
फ्रांस लगातार दूसरी जीत से पूल बी में शीर्ष पर
भारत की दो मैचों में यह पहली जीत रही और अब वह तीन अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। उधर फ्रांस छह अंक लेकर पहले स्थान पर है। फ्रांसीसी टीम ने आज पोलैंड को 7-1 से शिकस्त दी। पहले दिन कनाडा को 1-0 से हराने वाले पोलैंड के भी तीन अंक हैं, लेकिन वह ग्रुप में तीसरे स्थान पर है जबकि कनाडा का दो मैचों में खाता नहीं खुल सका है। भारत की अब 27 नवंबर को तीसरे व अंतिम लीग में पोलैंड से टक्कर होगी। ग्रुप से पहली दो टीमों को नॉकआउट क्वार्टर फाइनल में जगह मिलेगी।
स्पेन की अमेरिका पर 17-0 से धमाकेदार जीत
दूसरे दिन के एक अन्य मैच में स्पेन ने पूल सी में अमेरिका को 17-0 से धराशायी किया। इसके साथ ही जूनियर विश्व कप के इतिहास में एक ही दिन में दूसरी बार सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड टूटा। इसके पूर्व अर्जेंटीना ने पूल डी में मिस्र को 14-0 से शिकस्त दी थी।