Site icon hindi.revoi.in

महिला एशिया कप क्रिकेट : भारत का सेमीफाइनल में प्रवेश लगभग तय, बांग्लादेश पर जीत में शेफाली वर्मा चमकीं

Social Share

सिलहट, 8 अक्टूबर। ओपनर शेफाली वर्मा का हरफनमौला प्रदर्शन भारतीय महिलाओं के काम आया, जिन्होंने शनिवार को यहां अहम राउंड रॉबिन लीग मुकाबले में मेजबान बांग्लादेश को 59 रनों के बड़े अंतर से हराने के साथ ही महिला एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश लगभग सुनिश्चित कर लिया।

सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सिक्के की उछाल जीतने वाले भारत ने अर्धशतकवीर शेफाली (55 रन, 44 रन, दो छक्के, पांच चौके), कार्यकारी कप्तान स्मृति मंधाना (47 रन, 38 गेंद, छह चौके) व जेमिमा रोड्रिग्स (नाबाद 35 रन, 24 गेंद, चार चौके) की उपयोगी पारियों से पांच विकेट पर 159 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में शेफाली (2-10), दीप्ति शर्मा (2-13) व साथी गेंदबाजों की कसावट के सामने मेजबान टीम सात विकेट पर 100 रनों तक ही पहुंच सकी।

बांग्लादेश के अंतिम 4 विकेट सिर्फ 4 रनों की वृद्धि पर जा गिरे

शीर्ष क्रम की तीन बल्लेबाजों – कप्तान निगार सुल्ताना (36 रन, 29 गेंद, पांच चौके), फर्जाना हक (30 रन, 40 गेंद, तीन चौके) व मुर्शिदा खातून (21 रन, 25 गेंद, दो चौके) को छोड़ बांग्लादेश की अन्य कोई बल्लेबाज दहाई में नहीं पहुंच सकी। इनमें अंतिम चार विकेट आठ गेंदों पर सिर्फ चार रनों की वृद्धि पर गिर गए। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ शेफाली ने 18वें ओवर में निगार सुल्ताना सहित दो बल्लेबाजों को लौटाया।

शेफाली और स्मृति के बीच 96 रनों की भागीदारी

इसके पूर्व भारतीय पारी में शेफाली और स्मृति ने 72 गेंदों पर 96 रनों की साझेदारी से दल को ठोस शुरुआत दी। इन दोनों के लौटने के बाद जेमिमा ने एक छोर पकड़ते हुए टीम को 150 के पार पहुंचा दिया और यह स्कोर अंत में जीत के लिए पर्याप्त साबित हुआ। बांग्लादेश के लिए रूमाना अहमद ने 27 रन देकर तीन विकेट लिए।

शीर्षस्थ भारत के 5 मैचों में आठ अंक

सात टीमों की राउंड रॉबिन लीग में शीर्ष पर चल रहीं भारतीय महिलाओं के अब पांच मैचों से आठ अंक हैं। उन्हें एकमात्र पराजय शुक्रवार को पाकिस्तान से झेलनी पड़ी थी। भारत का अंतिम मैच 10 अक्टूबर को थाईलैंड से होना है और उम्मीद है वह शीर्ष पर रहते हुए अपने लीग अभियान का समापन करेगा।

स्कोर कार्ड

लीग दौर की शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी और फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। पाकिस्तान व श्रीलंका के खाते में चार-चार मैचों से छह-छह अंक हैं जबकि बांग्लादेश व थाईलैंड ने इतने ही मैचों से बराबर चार अंक बटोरे हैं। यूएई के दो अंक हैं जबकि मलेलियाई टीम पांच मैचों में खाता नहीं खोल सकी है।

Exit mobile version