सिलहट, 8 अक्टूबर। ओपनर शेफाली वर्मा का हरफनमौला प्रदर्शन भारतीय महिलाओं के काम आया, जिन्होंने शनिवार को यहां अहम राउंड रॉबिन लीग मुकाबले में मेजबान बांग्लादेश को 59 रनों के बड़े अंतर से हराने के साथ ही महिला एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश लगभग सुनिश्चित कर लिया।
.@TheShafaliVerma bags the Player of the Match award for her cracking half-century at the top against Bangladesh. 👏🏻👏🏻#TeamIndia | #AsiaCup2022 | #INDvBAN pic.twitter.com/jivVYE5Gsa
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 8, 2022
सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सिक्के की उछाल जीतने वाले भारत ने अर्धशतकवीर शेफाली (55 रन, 44 रन, दो छक्के, पांच चौके), कार्यकारी कप्तान स्मृति मंधाना (47 रन, 38 गेंद, छह चौके) व जेमिमा रोड्रिग्स (नाबाद 35 रन, 24 गेंद, चार चौके) की उपयोगी पारियों से पांच विकेट पर 159 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में शेफाली (2-10), दीप्ति शर्मा (2-13) व साथी गेंदबाजों की कसावट के सामने मेजबान टीम सात विकेट पर 100 रनों तक ही पहुंच सकी।
बांग्लादेश के अंतिम 4 विकेट सिर्फ 4 रनों की वृद्धि पर जा गिरे
शीर्ष क्रम की तीन बल्लेबाजों – कप्तान निगार सुल्ताना (36 रन, 29 गेंद, पांच चौके), फर्जाना हक (30 रन, 40 गेंद, तीन चौके) व मुर्शिदा खातून (21 रन, 25 गेंद, दो चौके) को छोड़ बांग्लादेश की अन्य कोई बल्लेबाज दहाई में नहीं पहुंच सकी। इनमें अंतिम चार विकेट आठ गेंदों पर सिर्फ चार रनों की वृद्धि पर गिर गए। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ शेफाली ने 18वें ओवर में निगार सुल्ताना सहित दो बल्लेबाजों को लौटाया।
A clinical bowling performance from #TeamIndia as we beat Bangladesh by 5⃣9⃣ runs. 👏👏
Scorecard ➡️ https://t.co/YrBDw2RKTJ#INDvBAN | #AsiaCup2022 pic.twitter.com/uF7n1eiYFX
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 8, 2022
शेफाली और स्मृति के बीच 96 रनों की भागीदारी
शीर्षस्थ भारत के 5 मैचों में आठ अंक
सात टीमों की राउंड रॉबिन लीग में शीर्ष पर चल रहीं भारतीय महिलाओं के अब पांच मैचों से आठ अंक हैं। उन्हें एकमात्र पराजय शुक्रवार को पाकिस्तान से झेलनी पड़ी थी। भारत का अंतिम मैच 10 अक्टूबर को थाईलैंड से होना है और उम्मीद है वह शीर्ष पर रहते हुए अपने लीग अभियान का समापन करेगा।
लीग दौर की शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी और फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। पाकिस्तान व श्रीलंका के खाते में चार-चार मैचों से छह-छह अंक हैं जबकि बांग्लादेश व थाईलैंड ने इतने ही मैचों से बराबर चार अंक बटोरे हैं। यूएई के दो अंक हैं जबकि मलेलियाई टीम पांच मैचों में खाता नहीं खोल सकी है।