Site icon Revoi.in

शेफाली व दीप्ति की मारक गेंदबाजी से भारत की लगातार दूसरी जीत, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में निर्णायक बढ़त

Social Share

मीरपुर, 11 जुलाई। ऑफ स्पिनरद्वय शेफाली वर्मा (3-15) और दीप्ति शर्मा (3-12) की मारक गेंदबाजी की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में बांग्लादेश को आठ रन से हरा दिया और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की निर्णायक बढ़त बना ली।

शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम आठ विकेट पर सिर्फ 95 रनों तक ही पहुंच सकी थी। लेकिन बांग्लादेशी टीम कप्तान निगार सुल्ताना की मेहनतकश पारी (38 रन, 55 गेंद, दो चौके) के बावजूद 20 ओवरों में 87 रनों पर ऑल आउट हो गई।

बांग्लादेश की अंतिम 5 बल्लेबाज 8 गेंदों पर 1 रन जोड़ सकीं

बांग्लादेशी पारी में सुल्ताना के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज दहाई में नहीं पहुंच सकी और दूसरा सर्वोच्च स्कोर श्रीमान अतिरिक्त (18) का रहा। टीम की अंतिम पांच बल्लेबाज सिर्फ सिर्फ एक रन की वृद्धि और आठ गेंदों के अंतराल पर लौट गई। इनमें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ दीप्ति ने 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सुल्ताना के रूप में अपना तीसरा विकेट लिया जबकि अंतिम ओवर लेकर उतरीं शेफाली के सामने चार बल्लेबाज आउट हुईं।

बांग्लादेश के खिलाफ न्यूनतम स्कोर पर बिखरी भारतीय टीम

इससे पहले भारतीय पारी में भी कोई बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा नहीं पार कर सकी। ऑफ स्पिनर सुल्ताना खातून (3-21) ने करिअर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की और बांग्लादेश के खिलाफ महिला टी20 में भारत अपने न्यूनतम स्कोर पर बिखर गया।

स्मृति मंधाना (13 रन, 13 गेंद, दो चौके) और शेफाली वर्मा (19 रन, 14 गेंद, चार चौके) ने टीम को अच्छी शुरूआत दी। भारत ने 26 गेंदों के बाद बिना किसी नुकसान के 33 रन बनाए थे, लेकिन आधी टीम 13.1 ओवर में 58 के स्कोर पर पैवेलियन लौट गई। अमनजोत कौर (14 रन, दो चौके) दूसरी सर्वोच्च स्कोरर रहीं।

स्कोर कार्ड

भारत ने बीते रविवार को पहला मैच सात विकेट से जीता था। तीसरा व अंतिम मुकाबला 13 जुलाई को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा और उसके बाद दोनों टीमें तीन एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेंगी।