मीरपुर, 11 जुलाई। ऑफ स्पिनरद्वय शेफाली वर्मा (3-15) और दीप्ति शर्मा (3-12) की मारक गेंदबाजी की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में बांग्लादेश को आठ रन से हरा दिया और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की निर्णायक बढ़त बना ली।
𝐀 𝐭𝐡𝐫𝐢𝐥𝐥𝐢𝐧𝐠 𝐯𝐢𝐜𝐭𝐨𝐫𝐲 𝐚𝐧𝐝 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 𝐭𝐚𝐤𝐞 𝐚𝐧 𝐮𝐧𝐚𝐬𝐬𝐚𝐢𝐥𝐚𝐛𝐥𝐞 𝟐-𝟎 𝐥𝐞𝐚𝐝.#TeamIndia successfully defend 95 to win the 2nd T20I by 8 runs. @Deepti_Sharma06 adjudged Player of the Match.👏👏 #INDvBAN
Details – https://t.co/xwadd5DBlH pic.twitter.com/I4SX0BBger
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 11, 2023
शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम आठ विकेट पर सिर्फ 95 रनों तक ही पहुंच सकी थी। लेकिन बांग्लादेशी टीम कप्तान निगार सुल्ताना की मेहनतकश पारी (38 रन, 55 गेंद, दो चौके) के बावजूद 20 ओवरों में 87 रनों पर ऑल आउट हो गई।
बांग्लादेश की अंतिम 5 बल्लेबाज 8 गेंदों पर 1 रन जोड़ सकीं
बांग्लादेशी पारी में सुल्ताना के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज दहाई में नहीं पहुंच सकी और दूसरा सर्वोच्च स्कोर श्रीमान अतिरिक्त (18) का रहा। टीम की अंतिम पांच बल्लेबाज सिर्फ सिर्फ एक रन की वृद्धि और आठ गेंदों के अंतराल पर लौट गई। इनमें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ दीप्ति ने 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सुल्ताना के रूप में अपना तीसरा विकेट लिया जबकि अंतिम ओवर लेकर उतरीं शेफाली के सामने चार बल्लेबाज आउट हुईं।
Three wickets in the final over for Shafali Verma as India win a low-scoring thriller and seal the T20I series 2-0 🔥#BANvIND | 📝: https://t.co/mspye3W0qI pic.twitter.com/nge2ZS0yRl
— ICC (@ICC) July 11, 2023
बांग्लादेश के खिलाफ न्यूनतम स्कोर पर बिखरी भारतीय टीम
इससे पहले भारतीय पारी में भी कोई बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा नहीं पार कर सकी। ऑफ स्पिनर सुल्ताना खातून (3-21) ने करिअर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की और बांग्लादेश के खिलाफ महिला टी20 में भारत अपने न्यूनतम स्कोर पर बिखर गया।
स्मृति मंधाना (13 रन, 13 गेंद, दो चौके) और शेफाली वर्मा (19 रन, 14 गेंद, चार चौके) ने टीम को अच्छी शुरूआत दी। भारत ने 26 गेंदों के बाद बिना किसी नुकसान के 33 रन बनाए थे, लेकिन आधी टीम 13.1 ओवर में 58 के स्कोर पर पैवेलियन लौट गई। अमनजोत कौर (14 रन, दो चौके) दूसरी सर्वोच्च स्कोरर रहीं।
भारत ने बीते रविवार को पहला मैच सात विकेट से जीता था। तीसरा व अंतिम मुकाबला 13 जुलाई को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा और उसके बाद दोनों टीमें तीन एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेंगी।